जौनपुर में नाले में 2 बच्चों को डूबता देख उन्हें बचाने कूदे ऑटो ड्राइवर की मौत, मासूमों का कोई पता नहीं

जौनपुर में जलभराव के नाले में डूब रहे बच्चों को बचाने कूदे ऑटो ड्राइवर की मौत. दो मासूम अब भी लापता. प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई। जानें पूरा दर्दनाक हादसा.

Jaunpur, drainage accident

आदित्य भारद्वाज

• 09:54 PM • 25 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के शहरों में जलभराव और इससे पैदा होने वाले खतरों को नजरअंदाज करने का खामियाजा आज दो मासूम बच्चों और एक ऑटो ड्राइवर को भुगतना पड़ा है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के मछली शहर पड़ाव पर हुए जलभराव में डूब रहे दो बच्चों को बचाने के लिए कूदे ऑटो ड्राइवर तकी मौत हो गई है. बच्चों की तलाश में रेस्क्यू टीम लगाई गई है, लेकिन अब तक मासूमों का कोई पता नहीं लग पाया है. यहां जल भराव के कारण बच्चे नाले में डूब रहे थे. उनको बचाने के लिए एक ऑटो ड्राइवर कूदा. लेकिन बिजली के खंभे से उतर रहे करंट की चपेट में आ गया. ऑटो ड्राइवर को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. ऑटो ड्राइवर की पहचान शिव गौतम के रूप में हुई है और कुल्हना मऊ के रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें...

बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम लगाई गई है. घटना शाम 5:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार उसे वक्त तेज बारिश हो रही थी. दो बच्चे जिसमें एक लड़की और एक लड़का शामिल है वहीं पास से गुजर रहे थे. तेज बहाव की वजह से वो नाले में गिर गए.

डीएम ने जांच के लिए बना दी कमेटी

इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन जागा है और डीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. घटना की जांच के लिए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/मुख्य राजस्व अधिकारी और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी को जांच करके 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा है कि इस लापरवाही के लिए जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

    follow whatsapp