‘खूब मार कुटाई करते…’, रामपुर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की चौथी बेगम रुमाना परवीन का सनसनीखेज आरोप

UP News: रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की चौथी पत्नी रुमाना परवीन इस समय अपने मायके आगरा में रह रही हैं. सपा सांसद से उनका एक बेटा भी है. फैमिली कोर्ट में रुमाना और नदवी के बीच केस चल रहा है. इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट का भी फैसला आया है. अब रुमाना परवीन ने सपा सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

UP News

अरविंद शर्मा

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 12:48 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और मस्जिद में इमाम मोहिबुल्लाह नदवी अपनी चौथी बेगम को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल उनकी चौथी बेगम रुमाना परवीन ने सपा सांसद पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सपा सांसद की पत्नी का कहना है कि निकाह के बाद नदवी ने उनके साथ खूब मारपीट की है.

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा सांसद को आदेश दिया है कि वह अपनी चौथी पत्नी को हर महीने 30 हजार रुपये गुजारा भत्ता दें. फिलहाल रुमाना आगरा में स्थित अपने मायके में रह रही हैं. रुमाना परवीन ने यूपी तक से बात करते हुए सपा सांसद पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मोहिबुल्ला नवदी की चौथी पत्नी रुमाना परवीन ने क्या-क्या बताया?

रुमाना परवीन ने बताया कि उनका निकाह साल 2012 में मोहिबुल्ला नवदी से हुआ था. 23 अक्टूबर 2013 में एक बेटा हुआ. रुमाना ने इस दौरान साफ कहा कि उनकी तरफ से कभी कोई विवाद नहीं हुआ. मगर निकाह के बाद नवदी खूब लड़ाई करते और मारते-पीटते थे.

रुमाना परवीन ने बताया, निकाह से पहले उन्होंने सुना था कि मोहिबुल्ला नवदी काफी गुस्से वाले हैं. रुमाना ने कहा, निकाह के बाद उन्होंने बताया था कि उनका वक्फ बोर्ड से कोई विवाद चल रहा है. जिस मस्जिद में वह इमामत करते थे, इमाम थे, बोर्ड उस मस्डिद को खाली करवाना चाह रहा है.रुमाना का दावा है कि इसी को वजह बताते हुए शौहर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए मायके भेज दिया था.

रुमाना परवीन ने सपा सांसद को लेकर ये सब बताया- नीचे वीडियो में देखिए

फिर खत्म कर दिया रिश्ता

अपनी आपबीती बताते हुए रुमाना परवीन ने बताया, कुछ दिन बाद ही शौहर ने किसी को हमारे घर भेजा. वह शख्स मेरे मायके आया और मेरे पिता से कहा कि नवदी फैसला करना चाहते हैं. ये सुनकर पिता ने नवदी को फोन किया. मगर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया.

रुमाना परवीन का दावा है कि उनके परिवार ने नवदी से बात करने की, मिलने की काफी कोशिश की. मगर वह हाथ नहीं आए. इसके बाद उनकी तरफ से फैमिली कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया. रुमाना परवीन ने ये भी कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि उन्होंने दस्तावेजों में उन्हें अपनी पत्नी नहीं माना है.

क्या है विवाद?

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ उनकी पत्नी रुमाना नदवी द्वारा दायर भरण-पोषण याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने आदेश दिया है कि सांसद नदवी को अपनी चौथी पत्नी रुमाना नदवी को हर महीने 30000 गुजारा भत्ता देना होगा. इसी बीच नदवी की चौथी पत्नी सामने आई हैं और उन्होंने अपनी सारी कहानी सुनाई है.

    follow whatsapp