हरिओम वाल्मीकि के परिवार से आख़िर मिल ही लिए राहुल गांधी, घर के अंदर से निकल कर ये सब बताया

राहुल गांधी ने हरिओम के परिजनों से मुलाकात कर उनसे आधे घंटे बातचीत की. इस दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें राहुल गांधी हरिओम वाल्मिकि के परिजनों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

Rahul Gandhi meet Hariom Family

अमितेश त्रिपाठी

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 10:41 AM)

follow google news

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने पहुंचे. मालूम हो कि हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मगर हरिओम के परिजानों ने वीडियो जारी कर राहुल गांधी से मिलने से मना कर दिया. परिजनों ने कहा कि वह सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और राहुल गांधी व अन्य नेता यहां राजनीति करने न आएं. हालांकि इसके बावजूद राहुल गांधी की हरिओम के परिजनों से मुलाकात हुई. राहुल गांधी ने हरिओम के परिजानों से करीब आधे घंटे बातचीत की.  इस दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के दबाव के कारण प्रशासन ने हरिओम के परिजनों ने वीडियो जारी कर उनसे मिलने से इनकार किया था.
 

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी से हरिओम के परिवार ने आधे घंटे तक बात की

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'क्राइम परिवार ने नही किया है, बल्कि क्राइम इनके खिलाफ किया गया है. लेकिन फिर भी ऐसा लग रहा है कि ये अपराधी हैं. इन लोगों को घर में बंद कर रखा है और इन्हें डराया जा रहा है.  ये सिर्फ न्याय मांग रहे हैं कि हमारे बेटे को भाई को मारा गया है उसकी हत्या की गई है. लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें बाहर निकलने नही दे रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि घर में लड़की है जिसका ऑपरेशन होना है. लेकिन ये लोग उसे भी बाहर नहीं निकलने नहीं दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इन्हें सरकार ने बंद कर रखा है. पूरे देश में दलितों पर अत्याचार, मर्डर, आत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं सीएम से कहना चाहता हूं इनको न्याय दीजिए, इनकी रिस्पेक्ट कीजिए और जो अपराधी हैं उनपर जल्दी से जल्दी कार्रवाई कीजिए. उनकी रक्षा करने की कोशिश नहीं करिए.' परिवार द्वारा वीडियो जारी कर राहुल गांधी से मिलने से इनकार करने की बात पर उन्होंने कहा कि 'सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया और उनसे कहा कि राहुल गांधी से नही मिलना है ये वीडियो पर कहिए. 

हरिओम के परिजनों ने ये कहा था

हरिओम के परिजनों ने कहा था कि हम राहुल गांधी से नहीं मुलाकात करना चाहते. राहुल गांधी और बाकी पार्टियों के नेता हमारे यहां राजनीति करने ना आएं.  मेरे यहां सरकार के दो कैबिनेट मंत्री आए हैं. हमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. सरकारी नौकरी मिल चुकी है. हम सरकार की कार्रवाई से एकदम संतुष्ट हैं.' हरिओम के छोटे भाई शिवम ने कहा कि 'मेरे यहां राहुल गांधी अन्य पार्टी के नेता राजनीति करने ना आएं. मैं सरकार की सरकार से संतुष्ट हूं.'

क्या है पूरा मामला

ये मामला 2 अक्टूबर की रात सामने आया था. रायबरेली के फतेहपुर के तुराबअली गांव का रहने वाला हरिओम ऊंचाहार के नई बस्ती स्थित अपने ससुराल जा रहा था. तभी डाडेपुर सड़क पर खड़े ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट कर दी गई जिसमें उसकी मौत हो गई.  इसके बाद यूपी की राजनीति गमाई. एक तरफ राहुल गांधी ने कांग्रेस डेलीगेशन को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा था. वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के अब तक लगभग दो कैबिनेट मंत्री पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से लगभग ₹13.5 लाख की आर्थिक सहायता भी दी जा चुकी है. वहीं मृतक हरिओम वाल्मीकि के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. मृतक हरिओम वाल्मीकि की बहन को भी जॉइनिंग लेटर मिल चुका है. 

    follow whatsapp