UP Weather Update: यूपी में दिवाली के बाद ऐसा हो जाएगा मौसम... IMD ने कड़ाके की ठंड को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस साल ठंड कब शुरू होगी और कैसी पड़ेगी? विशेषज्ञों के मुताबिक, 'ला नीना' के प्रभाव के कारण UP में समय से पहले कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है.

यूपी में फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.

यूपी तक

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 10:15 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई हो चुकी है और मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. अक्टूबर के बीच में ही कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस साल सर्दी के पूर्वानुमान को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं, जिसके अनुसार प्रदेश में इस बार ठंड समय से पहले दस्तक दे सकती है और पिछले सालों के मुकाबले अधिक कड़ाके की हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

ठंड की शुरुआत और पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरुआत अक्टूबर बीच में ही हो गई है. रात और सुबह के समय तापमान गिरना शुरू हो गया है. हालांकि, दिन में अभी भी धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है. कड़ाके की ठंड में तेजी से इजाफा 20 अक्टूबर के आस-पास होने की संभावना है, जब रात का तापमान तेजी से नीचे गिरेगा. दिवाली (2025) तक मौसम सुहावना और शुष्क बना रहेगा, लेकिन दीपावली के बाद सर्दी में काफी वृद्धि होने का अनुमान है.

इस बार कैसी पड़ेगी ठंड?

मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल की सर्दी को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. माना जा रहा है कि प्रशांत महासागर में 'ला नीना' की स्थिति विकसित हो रही है, जिसका असर भारत के मौसम पर पड़ेगा. ला नीना की स्थिति अक्सर भारत में सर्दियों को सामान्य से अधिक ठंडा बनाती है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की आवृत्ति और अवधि बढ़ सकती है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी. तापमान सामान्य से 0.5 से 1 डिग्री कम रह सकता है. ठंड का सबसे अधिक प्रकोप जनवरी और फरवरी 2026 में देखने को मिल सकता है.
 

    follow whatsapp