लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज फतेहपुर पहुंचे हैं. बता दें कि रायबरेली में जिस दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को चोर समझकर पीट पीटकर मार डाला गया था, राहुल गांधी उसी युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. इस बीच प्रशासन ने हरिओम वाल्मीकि के परिजनों के वीडियो जारी किए हैं. इसमें हरिओम के परिजनों ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया है. हरिओम के छोटे भाई शिवम ने कहा कि 'मेरे भाई के हत्यारे जेल में हैं. हमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. सरकारी नौकरी मिल चुकी है. हम सरकार की कार्रवाई से एकदम संतुष्ट हैं.'
ADVERTISEMENT
हरिओम के परिजनों ने क्या कहा
हरिओम के परिजनों ने कहा कि हम राहुल गांधी से नहीं मुलाकात करना चाहते. राहुल गांधी और बाकी पार्टियों के नेता हमारे यहां राजनीति करने ना आएं. हमारे यहां सरकार के दो कैबिनेट मंत्री आए हैं. हमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. सरकारी नौकरी मिल चुकी है. हम सरकार की कार्रवाई से एकदम संतुष्ट हैं.'
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को रायबरेली के ऊंचाहार में हरि ओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद यूपी की राजनीति गरमाई. एक तरफ राहुल गांधी ने कांग्रेस डेलीगेशन को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा था. वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से लगभग 13.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जा चुकी है. मृतक हरिओम वाल्मीकि के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि को सरकारी नौकरी देने का ऐलान हुआ है. मृतक हरिओम वाल्मीकि की बहन को भी जॉइनिंग लेटर मिल चुका है. अब ऐसे में परिवार का कहना है कि वह सरकार की कार्रवाई से एकदम संतुष्ट हैं और वह राहुल गांधी से नहीं मिलना चाहते. अब देखना होगा कि राहुल गांधी जब यहां पर पहुंचेंगे तो परिवार मुलाकात करता है या नहीं करता है. राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिल पाएंगे या नहीं मिल पाएंगे यह तो अब से कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: दून एक्सप्रेस में चढ़ी महिलाओं ने लखनऊ में टीटीई दिवाकर मिश्रा को पीटा, गालियां दी और मुंह पर फेंकी चाय
ADVERTISEMENT
