UP News: मथुरा के गोवर्धन में भगत सिंह अपनी पत्नी सरोज सिंह, बेटी तमन्ना और काजल और बेटे सूरज के साथ रहते थे. बाहर से दिखने में ये पूरा परिवार सीधा-साधा दिखता था. मगर ये परिवार साथ में मिलकर जो कांड कर रहा था, उसने कई प्रदेशों की पुलिस को सकते में डाल दिया था.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने भगत, सरोज, बेटी तमन्ना और बेटे सूरज को तो 1 साल पहले यानी 18 दिसंबर 2024 के दिन गिरफ्तार कर लिया था. मगर भगत सिंह की बेटी काजल लगातार फरार चल रही थी. अब पुलिस ने गुरुग्राम की एक सोसाइटी से काजल को भी पकड़ लिया है. पिछले 1 साल से काजल लगातार पुलिस को चमका दे रही थी और अपना ठिकाना भी बार-बार बदल रही थी. अब आप भी सोच रहें होंगे कि आखिर ये पूरा परिवार ऐसा क्या करता था, जिससे कई राज्यों की पुलिस इसके पीछे पड़ी हुई थी और अब इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी क्यों मानी जा रही है? दरअसल ये पूरा परिवार लुटेरी दुल्हन का रैकेट चलाता था और परिवार की दोनों बेटियां खुद लुटेरी दुल्हन बनती थीं.
ब्यूटी और चालाकी का डेडली कॉम्बिनेशन है काजल
काजल अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ मिलकर अब तक 4 राज्यों के युवाओं को शादी के नाम पर ठग चुकी थी. मथुरा की रहने वाली काजल अब जाकर राजस्थान पुलिस के हाथ लगी है. काजल और उसकी बहन तमन्ना ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कई युवकों के दिल के साथ खेला और उनको शादी का सपना दिखाकर, उनको लूट लिया. कई बार तो शादी करके, उनके साथ ससुराल में 2-3 दिन रहकर भी उनकी सारी दौलत लूट ली.
सगी बहनें काजल और तमन्ना कुंवारे युवकों को फंसाकर उनसे शादी भी कर लेती थीं. यहां तक की दुल्हन के तौर पर 2-3 दिन बहू बनकर घर पर भी रहती थीं. फिर मौका मिलते ही उस घर से कपड़े और गहने लेकर गायब हो जाती थीं. इस खेल में काजल और तमन्ना के माता-पिता और भाई भी शामिल थे. पूरा परिवार इस खेल में मिला हुआ था.
पुलिस गिरफ्त में काजल की वीडियो
पिता और भाई करते थे कुंवारे लड़कों की तलाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि काजल और उसकी बहन तमन्ना के पिता भगत और भाई सूरज पहने कुंवारे लड़कों की तलाश करते. जो युवक शादी के लिए परेशान हो रहे होते, उनको अपने जाल में फंसाते.
काजल और तमन्ना भी अपनी खूबसूरती के जाल में उन युवकों को फंसा लेतीं. अक्सर युवक इनकी खूबसूरती के चक्कर में फंसकर अपना दिल इन्हें दे बैठते. मगर उन्हें उस समय तक पता नहीं होता कि ये दोनों उनके दिल के साथ-साथ, उनकी दौलत भी लूटने जा रही हैं.
फिर रिश्ता भी पक्का हो जाता और बात शादी तक आ जाती. हिंदू रीति रिवाजों से शादी भी होती, ये दोनों बहू बनकर ससुराल भी आतीं, 2 से 3 दिन पत्नियां बनकर भी रहतीं, फिर मौका मिलते ही ससुराल से सारा पैसा-जेवर लेकर ऐसी फरार होतीं कि फिर कोई हाथ ही नहीं आता. ये पूरा परिवार ही गायब हो जाता और दूल्हा पक्ष इन सभी को खोजता रहता.
ताराचंद जाट के दोनों बेटों के साथ खेला था खेल
राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले ताराचंद जाट के 2 बेटों के साथ भी इस परिवार ने ये खेल खेला था. 26 नवंबर 2024 के दिन दोनों बेटों की शादी काजल और तमन्ना से हुई. शादी के नाम पर 11 लाख रुपये भी ले लिए गए. शादी भी हो गईं. मगर ससुराल में जाने के 3 दिन बाद ससुराल को लूटकर दोनों फरार हो गईं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये इस परिवार का पहला कांड नहीं था. ये लोग कई राज्यों में इन घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. यूपी, दिल्ली, हरियाणा तक में इन्होंने इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया था.
पुलिस हिरासत में भी मुस्कुराती रही काजल
काजल के माता-पिता, भाई-बहन को 1 साल पहले ही जेल भेज दिया गया था. मगर काजल अब पुलिस के हाथ लगी. जब काजल को पुलिस ने पकड़ा, तब भी उसके हाथों में महंदी लगी हुई थी.
पुलिस गिरफ्त में भी काजल मुस्कुराती रही. ऐसा लग रहा था कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था. जींस-टी-शर्ट पहनकर काजल पुलिस के सामने भी हंस रही थीं. फिलहाल काजल की ये कहानी चर्चाओं में बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
