एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का दौरा करने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला जब सोमवार को लखनऊ पहुंचे तो गजब का नजारा देखने को मिला. यूपी सरकार और तमाम निजी प्रतिष्ठानों ने शुभांशु का हीरो जैसा वेलकम किया. इतना ही नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला के नाम पर एक स्कॉलरशिप का भी ऐलान किया है. यह स्कॉलरशिप अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी. आपको बता दें कि शुभांशु 17 अगस्त को अमेरिका से भारत लौटे थे. इसके बाद 18 अगस्त को उन्हें दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद सोमवार को वह अपने शहर लखनऊ लौटे.
ADVERTISEMENT
सबसे पहले एयरपोर्ट पर माता-पिता, पत्नी और बेटे ने किया स्वागत
शुभांशु जब लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका सबसे पहले स्वागत उनके माता-पिता शंभु और आशा शुक्ला, पत्नी कामना और बेटे कियाश ने किया. हवाई अड्डे से शुभांशु शुक्ला ने हल्की बारिश के बीच रोडशो शुरू किया. शहर भर में डिजिटल स्क्रीन लगाई गई थीं, जिनमें शुभांशु के मिशन की क्लिप दिखाई गई.
वह दिन दूर नहीं जब लोग नासा के बजाय इसरो की बात करेंगे: शुभांशु
इसके बाद शुभांशु एक नागरिक स्वागत समारोह में शामिल हुए. वहां शुभांशु ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब लोग नासा की बजाय इसरो की बात करें. आपको बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन, उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, और राज्य भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति में शुभांशु शुक्ला को सम्मानित किया. इसके बाद उनके नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान किया.
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, 'उत्तर प्रदेश के पहले स्पेस यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी के नाम पर हम लोग एक स्कॉलरशिप जारी करेंगे. यह उन छात्रों के लिए होगी जो स्पेस टेक्नोलॉजी में अपना उच्च अध्ययन अर्जित करना चाहते हैं. आज उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक ऐसे टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस हैं, जहां स्पेस टेक्नोलॉजी को लेकर डिग्री कोर्सेज प्रारंभ किए हैं.'
सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा संबोधन यहां नीचे देखें
ADVERTISEMENT
