'BJP वाले मार देंगे और हम जेल चले जाएंगे...' पूजा पाल के आरोपों पर अखिलेश का बड़ा पलटवार, ये सब कह दिया

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के सीएम योगी की तारीफ और उनके बाद के आरोपों ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है. पूजा ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर संभावित हत्या की आशंका जताई, जिस पर अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखा पलटवार किया.

यूपी तक

• 07:19 PM • 24 Aug 2025

follow google news

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल को लेकर विवाद मचा हुआ है. पहले पूजा पाल ने विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ की, उसके बाद सपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. पूजा पाल पिछले दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल आईं. इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव को एक विस्फोटक खत लिखते हुए आरोप लगाया कि अगर उनकी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार अखिलेश यादव और सपा होंगे. अब रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने इस आरोप पर तगड़ा पलटवार किया है और बीजेपी पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी समेत बीजेपी को बनाया निशाना

अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें ये बात समझ में नहीं आई कि कोई मुख्यमंत्री से मिलने के बाद जान का खतरा कैसे बता रहा है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, 'वैसे तो उन्हें ये बात कहनी नहीं चाहिए लेकिन विधायक पूजा पाल को भाजपा वाले मार देंगे और जेल हम लोग चले जाएंगे.' अखिलेश ने यह भी कहा कि उन्हें यूपी सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए सपा ने इस मामले में जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है. 

अखिलेश यादव ने क्या क्या कहा, नीचे सुनिए

सपा ने लिखा ये पत्र

समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने  गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र में सपा की तरफ से लिखा गया, हाल के दिनों में पूजा पाल ने सोशल मीडिया और प्रेस में कई बयान दिए हैं, जो सत्य से परे और मर्यादाहीन हैं. पार्टी का आरोप है कि ये बयान भाजपा के इशारे पर दिए जा रहे हैं और इसका मकसद समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करना है. 

आपको बता दें कि 22 अगस्त को पूजा पाल ने ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक लेटर पोस्ट किया था. यह लेटर अखिलेश यादव को संबोधित है. इसमें उन्होंने साफ आरोप लगाए कि अगर उनके पति राजू पाल की तरह उनकी भी हत्या हो जाती है, तो इसका दोषी अखिलेश यादव को माना जाए. इसी 14 अगस्त को पूजा पाल ने अतीक अहमद के खिलाफ ऐक्शन के लिए विधानसभा में योगी सरकार की तारीफ की थी. इसके कुछ घंटों बाद ही सपा ने पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से ही पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के जिस अग्निवीर अमरनाथ से मिले राहुल गांधी उन्होंने अपनी पूरी कहानी अब बताई

    follow whatsapp