बुलंदशहर में राष्ट्रीय हाइवे 34 पर एक भयानक एक्सिडेंट में कई जिंदगियां खत्म हो गई हैं. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेंनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है. 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 10 की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ के हायर सेंटर में रेफर किया गया है. 10 लोगों को बुलंदशहर जिला अस्पताल रेफर किया है. 23 लोगों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 3 वेंटिलेटर पर हैं. यह हादसा बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास हुआ है.
ADVERTISEMENT
ये श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी, राजस्थान जा रहे थे. मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसा देर रात करीब 2, सवा दो बजे के आसपास हुआ है. इस मामले में एएसपी ग्रामीण बुलंदशहर दिनेश सिंह ने बताया कि, रात में अलीगढ़ के बॉर्डर पर एनएच 34 पर एक दुखद घटना हुई है. एक ट्रैक्टर में करीब साठ इकसठ लोग कासगंज जनपद रफातपुर गांव से सवार होकर राजस्थान में जा रहे थे. पीछे से तेज़ी से आ रहे कंटेंनर ने धक्का मार दिया और ट्रैक्टर पलट गया. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में लाई. घायलों को आसपास के सीएचसी में और कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, 43 लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें तीन लोगों को छोड़ बाकी की स्थिति ठीक बताई जा रही है. तीन लोग वेंटिलेटर पर हैं. जिस ट्रेलर ने धक्का मारा उसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
