जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश के बाद माता वैष्णो देवी के रूट पर हुए लैंडस्लाइड ने भारी तबाही ला दी है. इस लैंडस्लाइड की चपेट में आकर अबतक 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. कई दर्जन लोग घायल हैं. पीड़ितों में यूपी के भी परिवारों के होने की बात सामने आई है. ऐसा ही एक परिवार मुजफ्फरनगर के मिंटू कश्यप का है. इस लैंडस्लाइड की चपेट में आकर मिंटू कश्यप के बेटे की मौत हो गई है. परिवार के दूसरे लोग भी घायल हुए हैं. जम्मू से मिंटू ने ज्यों ही ये खबर मुजफ्फरनगर में अपने घर दी, यहां मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT
मुजफ्फनरगर के रामलीला टिल्ला का रहने वाला है परिवार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामलीला टिल्ला निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति मिंटू कश्यप भी अपनी पत्नी बबली, बेटी उमंग, बेटे कार्तिक और अपने साले की बेटी वैष्णवी के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हुए थे. ये परिवार भी इस दुर्घटना का शिकार हुआ है. मिंटू कश्यप के भाई बाबूराम का कहना है कि अस्पताल से उनके भाई मिंटू का फोन आया था. फोन पर ही उन्होंने जानकारी दी की इस घटना में उनके बेटे कर्तिक की दुखद मौत हो गई है. बाकी परिवार के चार लोग भी घायल है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि मिंटू कश्यप ने अस्पताल से ही किसी के नंबर से फोन कर ये जानकारी अपने परिवार को दी है. इसके बाद जहां पीड़ित परिवार में मातम छा गया. इस दौरान यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए घटना की जानकारी ली. मुजफ्फरनगर का ये परिवार तीन दिन पहले ही माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया था. आज माता के दर्शन कर लौटते समय ये परिवार इस घटना का शिकार हुआ है.
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ लैंडस्लाइड
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर भारी बारिश की चपेट में है. रियासी जिले में मंगलवार दोपहर भारी बारिश हुई. लैंडस्लाइड दोपहर करीब 3 बजे अर्ध कुंवारी के इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुआ है. रियासी एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया है कि इस कई श्रद्धालु इस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इसके बाद वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दी गई. सेना भी यहां राहत बचाव में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
