उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद प्रयागराज के फाफामऊ में दो विशाल टाउनशिप विकसित करने की योजना बना रहा है. पहली टाउनशिप करीब 600 एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी. 600 एकड़ में फैली एक टाउनशिप विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके साथ ही आवास विकास परिषद 1800 एकड़ में एक और टाउनशिप की योजना बना रहा है. इस आवास योजना का लक्ष्य लगभग दो लाख लोगों को आवास प्रदान करना है. ऐसे में यह उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है जो प्रयागराज में अपना घर खरीदना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा
इस टाउनशिप के लिए ऐसी जमीन चुनी जाएगी जो बाढ़ से सुरक्षित हो. यह टाउनशिप बाढ़ वाले इलाकों से कम से कम 500 मीटर दूर होगी ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. अधिकारियों ने हाल ही में निरीक्षण कर बाढ़ के पैटर्न को भी समझा है.बोर्ड सचिव नीरज शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि फाफामऊ परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 'हमने किसानों को नोटिस जारी कर दिए हैं और उन्हें सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा. फाफामऊ टाउनशिप हमारी प्राथमिकता होगी. लेकिन एक और योजना पर भी विचार चल रहा है क्योंकि हम उपयुक्त जमीन की पहचान और उसे अंतिम रूप देने का काम जारी रखे हुए हैं.'
टाउनशिप में क्या सुविधाएं होंगी
इस टाउनशिप में आधुनिक सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा . नियोजित सुविधाओं में भूमिगत सीवेज और जल निकासी व्यवस्था, उन्नत स्ट्रीट लाइटिंग, ग्रीन पार्क और सामुदायिक स्थल शामिल हैं.अधिकारी ने कहा कि यह टाउनशिप न केवल किफायती आवास प्रदान करेगी बल्कि बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ निवासियों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी. आवास बोर्ड के सचिव नीरज शुक्ला ने कहा कि इस टाउनशिप से प्रयागराज में रहने वाले हज़ारों लोगों को फायदा होगा.
ADVERTISEMENT
