UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को नगर निगमों के मेयर, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए अंतरिम आरक्षण सूची जारी कर दी. सरकार की ओर से अंतरिम आरक्षण सूची जारी होने के बाद सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई. उम्मीदवार अपनी दावेदारी को लेकर कई तरह के जुगत लगाते दिख रहे हैं. इस बीच संगमनगरी प्रयागराज में मेयर चुनाव के लिए सीट अनारक्षित होने से सभी दलों के दरवाजे खुले गए हैं. मेयर पद की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों में उम्मीद की किरण जाग गई है. सभी दलों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
ADVERTISEMENT
भाजपा की टिकट के ये हैं प्रमुख दावेदार
प्रयागराज मेयर पद के लिए भाजपा की टिकट हासिल करने वालों की सूची काफी लंबी है. इसमें वर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है. इसके बाद स्वर्गीय पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की बहू कविता यादव ने भी दावेदारी पेश की है. महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. कृतिका अग्रवाल, डॉक्टर सुशील सिन्हा, काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, दिलीप चौरसिया, विवेक जायसवाल, संजय गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, कुमार नारायण, विक्रमजीत सिंह भदोरिया भी रेस में शामिल बताए जा रहे हैं.
चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह पर लगा सकती है कांग्रेस दांव
वहीं नगर निकाय चुनाव की सीट अनारक्षित होने के बाद कांग्रेस पार्टी चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह पर दांव लगा सकती है. चौधरी जितेंद्र पहले भी मेयर रह चुके हैं. इसके बाद दो बार जौनपुर सीट से सांसद पद के प्रत्याशी रह चुके देवव्रत मिश्रा के नाम की चर्चा भी तेज है. मेयर पद के प्रत्याशी रह चुके विजय मिश्रा नाम भी रेस में शामिल है. वहीं चर्चा ये भी है कि पार्टी प्रदेश महासचिव सुष्मिता यादव को भी टिकट दे सकती है.
ये हैं सपा के दावेदार
बात करें समाजवादी पार्टी की तो मेयर पद के दावेदारों में राम मिलन यादव, अनूप यादव, हरिओम साहू रेस में आगे माने जा रहे हैं.
बसपा काट सकती है अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट
वहीं, बात करें बहुजन समाज पार्टी की तो पार्टी माफिया अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल की हत्या में नामजद 25 हजार की इनमिया शाइस्ता परवीन का टिकट काट सकती है. बसपा सुप्रीमो ने सभी पदाधिकारियों को लखनऊ बुलाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि मेयर पद के प्रत्याशी के लिए मायावती पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी
ADVERTISEMENT
