इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि से नाराज छात्रों ने यूनियन गेट का ताला तोड़ा

प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की चार गुना बढ़ी फीस को लेकर छात्रों की नाराजगी थमती नहीं नजर आ रही है. पिछले 11 दिनों…

पंकज श्रीवास्तव

• 02:10 PM • 16 Sep 2022

follow google news

प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की चार गुना बढ़ी फीस को लेकर छात्रों की नाराजगी थमती नहीं नजर आ रही है. पिछले 11 दिनों से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने यूनियन गेट पर ताला लगा दिया.

यह भी पढ़ें...

अनशन पर बैठे छात्रों में से एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन गेट में ताला लगा होने से एम्बुलेंस अंदर नहीं आ पाई, तो प्रदर्शनकारी बीमार छात्र को स्ट्रेचर पर लादकर एम्बुलेंस तक ले गए. जहां से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इससे नाराज छात्रों ने यूनियन गेट पर लगा ताला तोड़ डाला और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नए सत्र में एडमिशन लेने वालों को देनी होगी ये फीस

बता दें कि बीए की फीस पहले 975 रुपये थी अब 3700 रुपये देना होगा. बीकॉम की पहले 975 रुपये फीस थी, अब 3901 रुपये जमा करनी होगी. वहीं बीएससी की फीस 1125 रुपये बढ़ाकर 4651 रुपये हो गई है. एमए की फीस 1375 रुपये बढ़ाकर 4651 रुपये बढ़ा दी गई है. ये बढ़ी फीस नए सत्र में एडमिशन लेने वाले नए छात्रो को देनी होगी, जिसका ये छात्र विरोध कर रहे हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: बढ़ी फीस के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

    follow whatsapp