तस्वीरें: नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में दी गई भू-समाधि, बलवीर गिरि ने की अंतिम क्रिया

प्रयागराज में 22 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में भू-समाधि दी गई. कथित सुसाइड नोट के हिसाब से नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज में 22 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में भू-समाधि दी गई.

कथित सुसाइड नोट के हिसाब से नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बताए जा रहे बलवीर गिरि ने अंतिम क्रिया की है.

नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को समाधि दिए जाने से पहले स्नान कराने के लिए संगम ले जाया गया.

संगम स्नान कराने के बाद नरेंद्र गिरि के शव को लेटे हनुमान मंदिर ले जाया गया.

बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि को पूरे विधि विधान से समाधि दी गई.

बता दें कि प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

महंत नरेंद्र गिरि को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप उनके शिष्य आनंद गिरि पर लगे हैं. आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp
    Main news