Prayagraj Dalit murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक दलित युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई. यह अमानवीय घटना शनिवार रात सामने आई जब मृतक की अधजली लाश असौता गांव के एक बाग में मिली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय देवी शंकर के रूप में हुई है. वह शनिवार को गांव के ही एक व्यक्ति के घर काम करने गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया.
ADVERTISEMENT
यमुना नगर के पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि देवी शंकर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई. एक फोरेंसिक टीम साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. करछना एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर दिलीप सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस जघन्य घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने का अपराध साबित करता है कि सत्ता के संरक्षण में अपराधियों का हौसला बढ़ा है. बाबासाहेब की जयंती से ठीक पहले हुई यह वारदात एक बीमार सोच और ताकत के घमंड को दर्शाती है."
अखिलेश ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अब भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने का नैतिक साहस दिखा पाएगी?
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में विवेक दुआ का था कॉल गर्ल से अफेयर! उसने की फायरिंग और गोली लगी बेटे को
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "प्रयागराज के करछना में सामंती तत्वों द्वारा दलित की नृशंस हत्या अति-दुखद और चिन्तनीय है. प्रदेश में बेलगाम होते जा रहे ऐसे आपराधिक तत्वों पर सरकार को सख्त कार्रवाई कर कानून का राज स्थापित करना चाहिए."
प्रकरण ने प्रदेश में दलितों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित परिवार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
