अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री से माल लेकर जा रहे कदीम, अली और अरबाज को पीटने वालों की पूरी साजिश खुल गई, जानिए क्या हो रहा एक्शन

Aligarh Mob Lynching Case: अलीगढ़ जिले से एक विभत्स घटना सामने आई है. यहां हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने कदीम, अली और अरबाज सहित चार युवकों पर जान से मारने की नियत से हमला किया. जानें पूरा मामला.

Aligarh News

अकरम खान

• 01:38 PM • 25 May 2025

follow google news

Aligarh Mob Lynching Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक दर्दनाक और मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक विभत्स घटना सामने आई है. आपको बता दें की यहां हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने कदीम, अली और अरबाज सहित चार युवकों पर जान से मारने की नियत से हमला किया. जानकारी मिली है कि ये युवक मीट से लदी लोडर गाड़ी में अल-तबारक मीट फैक्ट्री से वैध अनुमति के साथ मीट लेकर जा रहे थे. रास्ते में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने प्रतिबंधित मांस का आरोप लगाकर गाड़ी को घेर लिया और युवकों को बुरी तरह पीटा. अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

पीड़ितों के पास था स्लॉटर हाउस से जारी वैध गेट पास

ऐसा दावा किया जा रहा है कि हमलावरों का उद्देश्य न तो जांच था, न ही प्रतिबंधित मांस का मुद्दा, बल्कि यह पूरी तरह से अवैध वसूली और गुंडागर्दी का मामला है. बताया जा रहा है कि पीड़ितों के पास स्लॉटर हाउस से जारी वैध गेट पास था. इसके बावजूद हमला किया गया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. 

खतरे से बाहर हैं चारों युवक

घटना में घायल कदीम, अली और अरबाज सहित लोडर ड्राइवर को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

पुलिस ने दर्ज किया केस

शिकायतकर्ता के अनुसार, 15 दिन पहले भी इन्हीं आरोपियों में से कुछ ने 50 हजार रुपये की वसूली की कोशिश की थी. तब भी उन्होंने गाड़ी में प्रतिबंधित मांस का मुद्दा बनाकर हंगामा किया था. उस समय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावरों को फटकार लगाई थी. मगर इस बार हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया और शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. अब अकराबाद थाने में BNS की 7 गंभीर धाराओं के तहत हत्या का प्रयास, डकैती और वसूली के आरोप में 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

पुलिस ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में ताला कारोबारी हाफिज गए थे नमाज पढ़ने, इधर उनके घर में घुसे 3 बदमाश और कर डाला कांड

    follow whatsapp