Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. बता दें कि यहां नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन दिनों बरेली में नालों की सफाई चल रही है. नालों से निकाली गई कीचड़ को शहर के बाहर फेंका जा रहा है. मगर, कुछ कर्मचारियों ने बिना देखे ही एक शख्स के उपर ही ट्रॉली से कीचड़ गिरा दिया, जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है 45 वर्षीय सुनील कुमार अपने घर के पास ही पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी ट्रॉली में लेकर आए मजदूरों ने पूरी कीचड़ उनके ऊपर गिरा दी. इसके चलते सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. यह खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना बारादरी क्षेत्र के सतीपुर इलाके की है. यहां पर नाले की साफ सफाई चल रही थी कि कुछ कर्मचारियों ने नाले से निकाली गई कीचड़ की ट्रॉली पेड़ के नीचे आराम कर रहे 45 वर्षीय सुनील कुमार पर गिरा दी, जिसमें दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. लोग सुनील को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे सुनील कुमार
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. रोज की तरह वह काम पूरा करने के बाद दोपहर में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी वहां पर नगर निगम की टीम आती है और ट्रॉली में भरी हुई गंदगी बिना देखी ही उनके ऊपर गिरा देती है. नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम अधिकारियों पर लगे आरोप
परिवार के लोगों का आरोप है कि इस घटना के बाद मौके पर नगर निगम के कई अधिकारी भी पहुंचे और वह पीड़ित परिवार के लोगों को ही धमकाने लगे कि 'यह व्यक्ति यहां क्यों सो रहा था.' घटना पर दुख जाहिर करने की बजाय निगम के अधिकारियों ने परिवार पर ही दबाव बनाया. हालांकि इस पूरे मामले में परिवार की शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसपी सिटी ने कहा, "थाना बारादरी से सूचना प्राप्त हुई. परिवार की ओर से तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत किया गया है. इसमें गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है."
ADVERTISEMENT
