UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला थाने के सामने एक ग्राम प्रधान को खूब पीटा गया. सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि ग्राम प्रधान की बिग (सिर पर लगाए गए कृत्रिम बाल) भी उखाड़ लिए गए. पीड़ित ग्राम प्रधान का कहना है कि जब उसकी पिटाई हो रही थी, उस समय महिला थाने में स्थित पुलिसकर्मी सब देख रहे थे. मगर कोई भी उसके बचाव में नहीं आया. किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की.
ADVERTISEMENT
दरअसल ग्राम प्रधान को जिन लोगों ने मारा है, वह उसके बड़े भाई के ससुराल वालें हैं. महिला थाने में पीड़ित के बड़े भाई और उसकी पत्नी-मायके वालों के बीच विवाद में सुलह करवाई जा रही थी. सुलह हो भी गई. मगर जैसे ही ग्राम प्रधान और उसका बड़ा भाई थाने के बाहर आए, बड़े भाई की ससुराल वालों ने ग्राम प्रधान को कूट दिया.
सुलह के बाद फिर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला थाना भलुअनी के ग्राम बहोर से सामने आया है, यहां रहने वाले सूरज सोनकर का उसकी पत्नी से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके देवरिया शहर चली गई थी. महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की शिकायत की थी.
मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह भी करवा दी थी. इसके बाद पत्नी ससुराल जाने के लिए राजी भी हो गई थी. जैसे ही दोनों पक्ष थाने के बाहर निकले, तभी पति ने कड़क आवाज में पत्नी से कुछ कह दिया. ये देख महिला के साथ आए उसके परिजन भड़क गए.
बाल भी उखाड़ कर ले गए
दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया. विवाद के दौरान मारपीट भी होने लगी. लड़की पक्ष के लोग देवरिया से ही थे. ऐसे में उनकी तरफ से भारी संख्या में लोग आ गए. लड़के की तरफ से उसका छोटा भाई और ग्राम प्रधान संदीप सोनकर ही था. ऐसे में सभी ने संदीप सोनकर को ही पकड़ लिया.
लड़की पक्ष के लोगों ने संदीप की पीट दिया. उसने सिर पर जो बिग पहन रखी थी, वह भी उतार दी. मारपीट के बाद सभी भाग निकले. इस दौरान संदीप घायल भी हो गया.
पुलिस ने लिया एक्शन
मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित पक्ष से मामले की जानकारी ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
