UP News: गोरखपुर में हुए NEET छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी पशु तस्कर रहीम का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. इस मामले में अभी तक 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब पुलिस ने रहीम नाम के पशु तस्कर का एनकाउंटर किया है, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर की पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ये हाफ एनकाउंटर किया गया है. रहीम ने पुलिस को देखते हुए ही वहां से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस की उससे मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया.
कौन है रहीम?
बता दें कि रहीम कुशीनगर के दुर्गपट्टी इलाके का रहने वाला है. वह बलरामपुर बस्ती समेत कई जिलों से गो तस्करी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. माना जा रहा है कि सोमवार रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में जो घटना हुई और दीपक गुप्ता नाम के छात्र की हत्या कर दी गई, उस केस में रहीम ही मुख्य तौर से शामिल था. सामने ये भी आया है कि रहीम के जरिए ही बिहार के गोपालगंज का पशु तस्कर गैंग गोरखपुर की घटना में शामिल हुआ था.
अभी तक कौन-कौन पकड़े गए?
गोरखपुर कांड में अभी तक छोटू और राजू नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसी के साथ घटना के समय अजब हुसैन नाम के पशु तस्कर को ग्रामीणों ने ही पकड़ लिया था और उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी. फिलहाल वह भी पुलिस गिरफ्त में हैं और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में शामिल 2 अन्य बदमाशों की तलाश भी तेज कर दी गई है.
क्या हुआ था गोरखपुर में?
दरअसल गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी. दीपक की उम्र 19 साल थी. मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे के बाद पशु तस्करों की गाड़ियां गांव पहुंची. तस्कर पशुओं को ले जाने लगे. इसी दौरान गांव में शोर मच गया.
तस्करों को पकड़ने के लिए मृतक छात्र दीपक गुप्ता तस्करों के पीछे-पीछे भागने लगा. मगर तस्करों ने उसे पकड़ लिया और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद छात्र की हत्या करके, उसके शव को डाल उसके गांव से कुछ किलोमीटर दूर डाल दिया.
ADVERTISEMENT
