बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों को जिस लोकेशन पर मारा गया उसकी जानकारी सामने आई

Disha Patani House Firing Update: बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर हुआ. यूपी एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी में हुई मुठभेड़ में ये बदमाश ढेर हुए.

Disha Patani House Firing Update

संतोष शर्मा

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 08:45 PM)

follow google news

Disha Patani House Firing Update:बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दोनों मुख्य शूटर्स को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. यूपी एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी में हुई मुठभेड़ में ये बदमाश ढेर हुए. दोनों शूटर्स की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में हुई हैं. दोनों आरोपी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे. 

यह भी पढ़ें...

क्या था मामला और कैसे हुई पुलिस कार्रवाई?

12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की वारदात ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी थी. इस घटना का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था. उन्होंने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर रविंद्र (निवासी कहनी, रोहतक) और अरुण (निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत) की पहचान की. 

बदमाशों के पास से कौनसी हथियार बरामद हुए?

17 सितंबर को पुलिस ने गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी में इन दोनों बदमाशों का सामना किया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से एक ग्लॉक और एक जिगाना पिस्टल के साथ भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल, हरियाणा एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: घर पर हुई फायरिंग के बाद सामने आए दिशा के पिता जगदीश पाटनी और बता दिया उस रात का पूरा मंजर 

    follow whatsapp