मेरठ में सिर्फ 8.20 लाख रुपये में मिल रहे ये LIG फ्लैट! जानिए इनकी बुकिंग अमाउंट और खरीदने का पूरा तरीका

Meerut Govt Flat Scheme: मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) ने आवास की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत खाली पड़े फ्लैट्स को 'प्रथम आओ-प्रथम पाओ' के सिद्धांत पर आवंटित करने का निर्णय लिया है.

Representative Image

हर्ष वर्धन

• 12:41 PM • 30 Jul 2025

follow google news

यह भी पढ़ें...

Meerut Govt Flat Scheme: अपने सपनों का आशियाना ढूंढ रहे लोगों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. बता दें कि मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) ने 'प्रथम आओ-प्रथम पाओ' के आधार पर खाली फ्लैट्स की सूची जारी कर दी है. आज यानी 30 जुलाई, 2025 से यह सुनहरा अवसर खुल गया है. अब आप महज 10% पंजीकरण राशि जमा कर अपने घर पाने का सपना पूरा कर सकते हैं. ऐसे आज हम आपको MDA की लोहियानगर योजना की जानकारी देंगे और बताएंगे कि इसमें अभी कितने फ्लैट्स खाली हैं और कितने रूपये में आपको यहां फ्लैट मिल जाएगा.

लोहियानगर (फ्लैट) में अल्प आय वर्ग के लिए विशेष अवसर:

एमडीए द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, लोहियानगर आवासीय योजना के पॉकेट-सी में विशेष रूप से अल्प आय वर्ग (LIG) के लिए फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं.

उपलब्ध फ्लैट्स का यह है जानकारी-

  • योजना का नाम: लोहियानगर (फ्लैट)
  • सैक्टर/पॉकेट: पॉकेट-सी
  • भवन श्रेणी: अल्प आय वर्ग (LIG)
  • उपलब्ध फ्लैट्स की संख्या: मात्र 22
  • क्षेत्रफल: 37.79 वर्ग मीटर
  • वर्तमान कीमत: 8,20,000 रुपये
  • पंजीकरण धनराशि (10%): 82,000 रुपये

कैसे करें आवेदन और पाएं अपना आशियाना:

इच्छुक आवेदक को आवेदन पत्र के साथ संपत्ति के कुल मूल्य का 10% पंजीकरण शुल्क के रूप में बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा. यह ड्राफ्ट मेरठ विकास प्राधिकरण के पक्ष में देय होगा. चूंकि ये फ्लैट 'प्रथम आओ-प्रथम पाओ' के आधार पर उपलब्ध हैं, इसलिए आवंटन की प्रक्रिया पहले आने वाले पात्र आवेदकों के लिए होगी.

ये भी पढ़ें: PM Kisan 20th Installment updates: पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में आएगी, पूरी स्कीम समझ लीजिए

    follow whatsapp