Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम के इस प्रचंड रूप ने न केवल तबाही मचाई बल्कि जिले के एक पुलिस अधिकारी की जान भी ले ली. जानकारी के मुताबिक, अंकुरविहार क्षेत्र के एसीपी अजय कुमार सिंह के दफ्तर में पश्कार के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा (58 वर्ष) की इस हादसे में मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
कैसे हुई वीरेंद्र मिश्रा की मौत?
बताया जा रहा है कि जब आंधी-तूफान आया तब वीरेंद्र मिश्रा दफ्तर में ड्यूटी पर थे. तभी अचानक तेज हवाओं और बारिश के बीच दफ्तर की छत भरभराकर गिर गई. मलबे में दबने के कारण ब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दुखद मौत हो गई. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की पुष्टि की. वहीं, मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि साथी पुलिसकर्मी भी इस दुखद हादसे से सदमे में हैं.
यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि इस बात की भी चेतावनी देता है कि पुराने सरकारी भवनों की समय-समय पर जांच और मरम्मत कितनी जरूरी है..
ADVERTISEMENT
