Virat Kohli in Ayodhya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान हनुमानगढ़ी दोनों ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की. इस दौरान हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी उन्होंने मुलाकात की. पूरे दौरे के दौरान विराट और अनुष्का मीडिया से दूरी बनाए रखी और पूजा-पाठ के बाद चुपचाप मंदिर परिसर से वापस लौट गए. इस दौरान विराट और अनुष्का की एक झलक देखने के लिए मौके पर उनके फैंस की भारी भीड़ मौजूद रही.
ADVERTISEMENT
विराट और अनुष्का दोनों ही आध्यात्मिक रुचि रखने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वे कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर चुके हैं. अयोध्या दौरे से पहले विराट और अनुष्का वृन्दावन के चर्चित प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे. मालूम हो कि टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट लेने के बाद विराट ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी.
बता दें कि विराट और यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के पास अगर आपने आज 200 गज का प्लॉट खरीदा तो 2030 में उसका कितना रेट बढ़ जाएगा
ADVERTISEMENT
