Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां मधुमक्खी पालन का काम साथ करने वाले दो जिगरी दोस्तों की जिंदगी एक झटके में खत्म हो गई. बता दें कि गांव में बिजली गुल होने पर दोनों दोस्त ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए चढ़े थे और तभी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गए. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है.
ADVERTISEMENT
ट्रांसफार्मर की लाइन सुधारने के दौरान हुआ हादसा
घटना बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मुशर्रफपुर गांव की है, जहां सोमवार देर रात बिजली गुल होने के बाद 42 वर्षीय विजय कश्यप और 35 वर्षीय चंद्रसेन ट्रांसफार्मर की लाइन खुद ठीक करने की कोशिश में जुट गए. बताया जा रहा है कि बलदेव नामक व्यक्ति के घर की छत से दोनों ट्रांसफार्मर तक पहुंचे और जैसे ही तार छुआ, करंट का इतना जबरदस्त झटका लगा कि दोनों वहीं जल उठे.
इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों ने तार छुआ, उनके शरीर से चिंगारियां और आग की लपटें निकलने लगीं. यह वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह दर्दनाक वीडियो देखकर हर किसी की रूह कांप उठी है.
गहरे दोस्त थे विजय और चंद्रसेन
जानकारी के अनुसार, मुशर्रफपुर के रहने वाले विजय कश्यप और हरदासपुर, सिरौली के रहने वाले चंद्रसेन लंबे समय से मधुमक्खी पालन का काम साथ कर रहे थे. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों अक्सर गांव की बिजली संबंधी समस्याओं को स्वयं ही ठीक किया करते थे.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग को सूचना दी जाती और विभाग सक्रिय होता, तो यह हादसा टल सकता था. लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस जांच जारी है और बिजली विभाग से भी पूछताछ की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: बरेली में घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को उठा ले गया द्रोणपाल, वहशी के रेप के बाद मासूम की हालत गंभीर
ADVERTISEMENT
