प्रयागराज: तीसरी बार मेयर नहीं बन पाएंगी मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा! आरक्षण ने पलटा पासा

Prayagraj News: दो बार की प्रयागराज मेयर रहीं यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी इस बार मेयर का…

पंकज श्रीवास्तव

• 04:18 AM • 06 Dec 2022

follow google news

Prayagraj News: दो बार की प्रयागराज मेयर रहीं यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी इस बार मेयर का चुनाव नही लड़ पाएंगी, क्योंकि आरक्षण ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. आपको बता दें कि इस बार प्रयागराज की मेयर सीट पिछड़ी जाति यानी ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई है और होने वाले इस निकाय चुनाव में पहली बार मेयर पिछड़ी जाति जा होगा. इस बार के आरक्षण ने सामान्य जाती के कई उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि दो बार से मेयर रहीं मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी 2012 में बसपा समर्थित मेयर बनी थीं. वहीं, दूसरी बार 2017 मे बीजेपी के टिकट से उन्होंने जीत दर्ज की थी. इस बार भी उनके समर्थक उनको तीसरी बार मेयर बनाने की पूरी कोशिश में थे, लेकिन आरक्षण आने के बाद उनको मायूसी का सामना करना पड़ा.

वहीं, मेयर पद के कई दिग्गज दावेदार मुरारी लाल अग्रवाल, अखिलेश सिंह, कुमार नारायण, डॉक्टर कृतिका अग्रवाल, समेत अन्यों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.

आपको बता दें कि प्रयागराज में मेयर की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है. मेयर सीट के लिए बीजेपी के पास कई चेहरे भी हैं, जिनमें से वो किसी को भी चुनाव में उतार सकती है. दीपक पटेल, अनामिका चौधरी, दिलीप चौरसिया, किरण जैसवाल, मनोज कुशवाहा जैसे चेहरे हैं, जिनपर बीजेपी अपना दांव लगा सकती है.

प्रयागराज: सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से राहत, गैंगस्टर केस में मिली जमानत

    follow whatsapp