माफिया अतीक अहमद के बेटों की बाल सुधार गृह से हुई रिहाई, इसके बाद दोनों कहां गए?

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के बाद उन्हें उनकी बुआ रवीन कुरैशी के सुपुर्द कर दिया गया और वो उनको हटवा गांव लेकर चली गई है.

पंकज श्रीवास्तव

• 11:22 AM • 13 Oct 2023

follow google news

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है. बता दें कि 9 अक्टूबर को अतीक अहमद के दोनों बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया था. मगर जैसे ही उनकी रिहाई हुई तो सड़कों पर उनके समर्थकों ने लंबा काफिला निकाल कर जमकर जश्न मनाया. पटाखे फोड़े और घोड़े दौड़ाए गए. ‘शेर इज बैक’ और ‘सुल्तान’ जैसे गानों पर रील्स बना कर शोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जो खूब वायरल हुए. मगर अब अतीक के बेटों की रिहाई का जश्न मनाने वालों पर पुलिस की निगाह टेढ़ी हो गई है. जश्न मनाने वालों की तलाश में अब पुलिस जुट गई है और उनकी पहचान की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, जश्न में शामिल कुछ लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए पुरामुफ्ती थाने लेकर भी आई है.

यह भी पढ़ें...

यहां हैं अतीक के दोनों बेटे

आपको बता दें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के बाद उन्हें उनकी बुआ रवीन कुरैशी के सुपुर्द कर दिया गया और वो उनको हटवा गांव लेकर चली गई है. जहां दोनों को रखा गया है, वो अशरफ के रिश्तेदार अरशद का घर है. अरशद पीएसी में सिपाही रहा है और हिस्ट्रीशीटर भी है. वहीं, उसका बेटा अल्तमश 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जेल भी जा चुका है. दोनों अब गांव में ही हैं.

फिलहाल माफिया अतीक के दोनों बेटों की सुरक्षा के लिए दो पुलिस वालों की ड्यूटी 24 घंटे लगाई गई. वही हटवा गांव मे एहतियातन सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की गई है, जिससे ये पता चल सके कि उनसे कौन-कौन मिलने की कोशिश में है, या उनकी क्या गतिविधियां हैं.

    follow whatsapp