उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में तीन दिन पहले हुए 70 वर्षीय उमाशंकर दुबे हत्याकांड ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. मृतक के घर पहुंचे कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम और सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है.विधायक राजेश गौतम ने भारी भीड़ के सामने ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह को फोन किया और एसओ दीपक कुशवाहा और बेलवाई चौकी प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की.
ADVERTISEMENT
विधायकों ने जताई नाराजगी
मंगलवार को अखण्डनगर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में बुजुर्ग उमाशंकर दूबे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को जब परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. तब विधायक राजेश गौतम और राजप्रसाद उपाध्याय मृतक के घर पहुंचे.विधायक राजेश गौतम ने मौके पर ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह को फोन लगाया और कहा कि एसओ दीपक कुशवाहा और बेलवाई चौकी प्रभारी जिला संभालने में सक्षम नहीं हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए. विधायक ने एसपी को सख्त लहजे में चेतावनी दी और कहा कि 'अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सीएम से बात करूंगा कि आप जिले को नहीं चला पा रहे हैं.' विधायक की इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शव उठाने से पहले विधायक सदर, विधायक कादीपुर, सीओ कादीपुर और नायब तहसीलदार दोस्तपुर को मृतक के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक मांग पत्र भी सौंपा गया.बाद में विधायक सदर राजप्रसाद उपाध्याय ने शव को कंधा भी दिया.
पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को पकड़ा
हत्याकांड के बाद पुलिस वांछित अभियुक्तों विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष की तलाश में थी. मुखबिर की सूचना पर बुधवार तड़के पुलिस ने एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में विवेक उर्फ पिल्लू के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक उमाशंकर दुबे की मौत झगड़े के दौरान लाठी-डंडों से पिटाई के कारण हुई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने की बात सामने आई है. लेकिन उनके शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले थे.
एसपी का जवाब
इस राजनीतिक दबाव और चेतावनी पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस मामले पर अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि "कानून के अनुसार ही विधिक कार्रवाई की गई है और आगे भी उसी अनुसार कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने थानाध्यक्ष अखंडनगर रहे दीपक कुशवाहा व बेलवाई चौकी प्रभारी विनोद पटेल समेत 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर मामले को सम्भाल लिया.
ये भी पढ़ें: कासगंज में भिड़े 2 समुदाय और दोनों तरफ से चली खूब गोलियां, इस हिंसा की वजह ये निकली
ADVERTISEMENT









