माता-पिता के बीच में सो रहे मासूम की सांसे उखड़ती रहीं और वो सोते रहे, अमरोहा का बेहद दर्दनाक मामला

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी 4 साल से माता-पिता बनने का इंतजार कर रहे थे. उनके बच्चा भी हुआ. मगर अब उनके साथ जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

बीएस आर्य

09 Dec 2025 (अपडेटेड: 09 Dec 2025, 11:42 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हिला कर रख देगा. ये खबर उन लोगों के लिए भी अहम है, जो हाल-फिलहाल में माता-पिता बने हैं या जिनके छोटे बच्चे हैं. अमरोहा के सिहाली जागीर में एक 23 दिन का नवजात बच्चा अपने माता-पिता के बीच में सो रहा था. इस घर में 4 साल बाद किलकारी गूंजी थी. मगर अब इस घर में वो हुआ है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है.

यह भी पढ़ें...

माता-पिता ने नवजात को अपने बीच में सुलाया. मगर थोड़ी देर बाद ही मासूम ने हरकत बंद कर दी. वह शांत हो गया और उसकी आंखें बंद हो गईं. सो रहे माता-पिता की जब आंख खुली तो उन्होंने देखा कि बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा है और वह कोई आवाज भी नहीं कर रहा है. ये देख उन्हें अजीब लगा. जब उन्होंने नवजात को हिला कर देखा तब भी उसने कोई हरकत नहीं की. दरअसल मां-पिता के बीच सो रहे बच्चे की मौत हो चुकी थी.

कैसे हुई बच्चे की मौत?

ये मामला अमरोहा के गजरौला स्थित सिहाली जागीर से सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी 4 साल से बच्चे का इंतजार कर रहे थे. आखिर में दोनों के बच्चा भी हुआ. मगर उन्होंने 23 दिन के अंदर ही बच्चा खो दिया. माता-पिता ने बच्चे को अपने बीच में सुलाया था. मगर इसी दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि माता-पिता को पता ही नहीं चला कि बच्चा नीचे की तरफ दब गया. उसका दम घुटता रहा और उसकी सांस थम गई. जब माता-पिता की नजर बच्चे पर पड़ी, तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई थी.

परिजन मासूम को लेकर फौरन सीएचसी भी गए. मगर वहां डॉक्टर ने नवजात को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने परिवार को हिला कर रख दिया. जिस तरह से बच्चे की मौत हुई, उसे जान हर कोई दंग रह गया.

ठंड के मौसम में रखें ख्याल

डॉक्टर्स का कहना है कि ठंड के मौसम में बिस्तर में ऐसी घटनाएं अक्सर हो जाती हैं. ऐसे में नवजात बच्चों के माता-पिता को इस मौसम में अलर्ट रहना चाहिए.

    follow whatsapp