बागपत के अभिषेक की बाथरूम में हो गई मौत, जो गलती उसने की कहीं वो आप भी तो नहीं कर रहे? 

बागपत में शांत सुबह अचानक सन्नाटे में तब बदल गई जब घर के बाथरूम से कोई जवाब नहीं आया. अभिषेक रोज की तरह बाथरूम में नहाने तो गया, लेकिन जिंदा नहीं निकला. घरवालों ने जब तक बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, तब तक जिंदगी उसका साथ छोड़ चुकी थी.

मनुदेव उपाध्याय

09 Dec 2025 (अपडेटेड: 09 Dec 2025, 04:45 PM)

follow google news

UP News: बागपत में 24 साल का अभिषेक रोज की तरह बाथरूम में नहाने गया. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तब घरवालों को शक हुआ. उनका शक तब और बढ़ गया जब आवाज देने पर भी अभिषेक ने कोई जवाब नहीं दिया. घरवालों ने जब बाथरूम का दरवाजा  खोला तो अंदर का नजारा देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. अभिषेक बाथरूम में पड़ा हुआ था. बदहवास परिजन उसे अस्पताल में ले गए. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अभिषेक की मौत की घोषणा कर दी. आखिर अभिषेक की मौत कैसी हुई? इस बात का जवाब डॉक्टरों ने दे दिया है. जो गलती अभिषेक ने की अगर आप भी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए!

यह भी पढ़ें...

डॉक्टरों ने ये सब बताया 

डॉक्टरों के अभिषेक की मौत की वजह बता दी है. डॉक्टरों ने कहा है कि गैस गीजर चलते समय कार्बन मोनोऑक्साइड नाम की खतरनाक गैस पैदा करता है. यह गैस न तो दिखती है और न ही इसकी कोई स्मेल होती है. लेकिन यह फेफड़ों में ऑक्सीजन को तेजी से खत्म कर देती है. डॉक्टरों का कहना है कि बंद बाथरूम में गैस गीजर चलाना बेहद जोखिम भरा होता है. अगर आप नहाने जा रहे हैं तो इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि तब गीजर बंद हो. यानी पानी गरम होने तक आप नहाने की प्रक्रिया शुरू मत कीजिए. ऐसी आशंका है कि जब अभिषेक नहाने गया था तो बाथरूम में गीजर ऑन था. यह दर्दनाक हादसा इस बात की नजीर है कि  गैस गीजर की जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. 

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक ताहिर बेग ने कहा कि 'नहाते समय गीजर के कारण युवक की मौत की जानकारी मिली है. गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड बनती है, जिसके कारण दम घुटने से मौत हुई.' 

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार में शादीशुदा कपल के इंटिमेट मोमेंट का वीडियो वायरल, इस शख्स पर लगा आरोप

    follow whatsapp