नेपाल के रास्ते रात के वक्त भारत में क्यों घुस रहे थे चीनी नागरिक, अब तक ये कहानी सामने आई

UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित भारत-नेपाल की सोनौली सरहद से भारत में घुसपैठ करते वक्त 2 चीनी नागरिकों को पकड़ लिया गया है.

Maharajganj

अमितेश त्रिपाठी

• 02:07 PM • 01 Aug 2024

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित भारत-नेपाल की सोनौली सरहद से भारत में घुसपैठ करते वक्त 2 चीनी नागरिकों को पकड़ लिया गया है. इसी के साथ एक तिब्बती शरणार्थी को भी पकड़ा गया है. बता दें कि ये तीनों नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तभी एसएसबी के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जैसे ही 2 चीनी नागरिकों के भारत में घुसने की खबर सुरक्षा एजेंसियों को मिली, हड़कंप मच गया. दरअसल ये सभी रात के समय नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मगर तभी ये पकड़े गए.

भाषा ने शक बढ़ाया

दरअसल ये तीनों मंगलवार की रात सरहद पर सुरक्षा बलों को चमका देकर भारत में अवैध तौर से घुसने की कोशिश कर रहे थे. मगर तभी सुरक्षा बलों की नजर इनपर पड़ गई. सुरक्षा बलों के जवानों ने जब पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों चीनी नागरिकों को ना हिंदी आती थी और ना ही अंग्रेजी आती थी.

ऐसे में चीनी नागरिकों पर शक बढ़ गया और सुरक्षा बलों ने फौरन चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान इनका मददगार एक तिब्बती शरणार्थी को भी पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही हैं.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर  शोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया, पकड़े गए विदेशियों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. वो भारत मे प्रवेश करना चाह रहे थे, लेकिन उनके पास कोई वैध कागजात नही थे. पकड़े गए दोनों नागरिक चीन के निवासी हैं.

    follow whatsapp