UP News: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के रहने वाले फिजिक्स टीचर रजनीश का रिश्ता दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से तय हुआ था. रजनीश अपनी मंगेतर से मिलने दिल्ली आए हुए थे और उन्होंने गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित होटल इम्पीरियो में कमरा नंबर-107 बुक करवाया था. बता दें कि बुटीक पार्लर में काम करने वाली अपनी मंगेतर से रजनीश होटल में मिले. मगर उनकी मौत हो गई. शनिवार सुबह 30 साल के रजनीश का शव मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: जल विभाग के कर्मचारी अब्दुल ने साथी महिला कर्मचारी की बेटी को फंसा पहले किया गंदा काम फिर उसकी जिंदगी यूं नर्क बनाई
क्या हुआ रजनीश के साथ?
मिली जानकारी के अनुसार, रजनीश 31 दिसंबर को दिल्ली में अपनी मंगेतर से मिलने होटल आए थे. मंगेतर नोएडा में एक बुटीक में कार्यरत हैं और दिल्ली में रहती हैं. 31 दिसंबर को रजनीश ने मंगेतर से होटल में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत जताई और दवा भी ली थी.
3 जनवरी को मिली लाश
बताया जा रहा है कि 2 जनवरी के दिन रजनीश पूरे दिन होटल रूम से बाहर ही रहे. मगर 3 जनवरी के दिन वह पूरे दिन होटल में ही रहे. जब कल यानी शनिवार के दिन होटल स्टाफ ने रूम का गेट खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद स्टाफ ने होटल का कमरा खोला. अंदर रजनीश की बॉडी पड़ी हुई थी. इसके बाद होटल ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस रजनीश को लेकर अस्पताल भी गई. मगर वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर (एसीपी इंदिरापुरम) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, मृतक के परिवार को जानकारी दे दी गई है. मृतक के परिवार में माता-पिता और बड़े भाई हैं. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा.
ADVERTISEMENT









