कभी-कभी कुछ पल ऐसे होते हैं जो न तो किसी योजना का हिस्सा होते हैं और न ही किसी आधिकारिक कार्यक्रम का लेकिन फिर भी वे चर्चा का बड़ा विषय बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जहां क्रिकेट की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी और सामाजिक-राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद आमने-सामने नजर आए. इस अचानक हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया. क्रिकेट और राजनीति, दो बिल्कुल अलग क्षेत्रों की इन चर्चित हस्तियों को एक साथ देखकर लोग हैरान भी हुए और उत्साहित भी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक हुई मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है जहां एमएस धोनी और सांसद चंद्रशेखर आजाद की अचानक आमने-सामने मुलाकात हो गई. वीडियो में दोनों एक-दूसरे से बेहद सहज और आत्मीय अंदाज में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान और बातचीत में गर्मजोशी साफ झलक रही है, जिससे यह मुलाकात और भी खास बन गई.
आसपास मौजूद लोगों की बढ़ी उत्सुकता
धोनी और चंद्रशेखर आजाद को एक साथ देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए. कई लोगों ने इस खास पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर होने लगा और कुछ ही समय में वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. यूजर्स इसे क्रिकेट और सामाजिक राजनीति का संगम बता रहे हैं. कुछ लोग इस मुलाकात को प्रेरणादायक पल कह रहे हैं तो कुछ इसे महज एक संयोग मान रहे हैं. कई यूजर्स ने धोनी की सादगी और चंद्रशेखर आजाद की सहजता की भी तारीफ की है.
कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि, इस मुलाकात को लेकर न तो एमएस धोनी की ओर से और न ही सांसद चंद्रशेखर आजाद की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच बातचीत किस विषय पर हुई. बावजूद इसके, वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
चर्चा में बना हुआ वीडियो
फिलहाल यह वायरल वीडियो लोगों के बीच खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. क्रिकेट के मैदान के हीरो और सामाजिक राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके चंद्रशेखर आजाद की यह मुलाकात लोगों को इसलिए भी खास लग रही है क्योंकि यह दो अलग-अलग क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियों का दुर्लभ और अनपेक्षित मिलन है.
यह भी पढ़ें: संभल केस में इस लड़की ने अनुज चौधरी को लेकर जो कहा उसे जान चौंक जाएंगे
ADVERTISEMENT









