कौशांबी में दुकान के किराए को लेकर हुआ झगड़ा तो आशीष ने भैयालाल पर फेंक दिया देसी बम, खूब मची अफरा तफरी

यूपी में कौशांबी जिले में दो पक्षों के बीच दुकान के किराए को लेकर मारपीट हो गया. मारपीट के बाद दबंग युवक ने देसी बम फेंक कर हमला कर दिया. तेज धमाके से साथ आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.

Kaushambi News

अखिलेश कुमार

• 03:41 PM • 28 Aug 2025

follow google news

यूपी में कौशांबी जिले में दो पक्षों के बीच दुकान के किराए को लेकर मारपीट हो गया. मारपीट के बाद दबंग युवक ने देसी बम फेंक कर हमला कर दिया. तेज धमाके से साथ आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. इतना ही नहीं दबंग युवकों ने दहशत फैलाने के लिए सरकारी अस्पताल में बम फेंका दिया जिसका वीडियो सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वही बम फेंकने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

यह पूरी घटना कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर कस्बे की है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, भैयालाल सोनी नाम के शख्स की सोनी मार्केट में कई दुकानें हैं. उसकी एक दुकान किराए पर लेकर आनंद सिंह नाम का एक व्यक्ति चूनी-चोकर का व्यवसाय करता है. दुकान के किराए को लेकर आनंद सिंह और सुभाष सिंह के बीच कहासुनी हो गई. जब भैयालाल सोनी बीच-बचाव करने पहुंचे तो सुभाष सिंह ने उन्हें भी गाली-गलौज और धमकी दी.

कुछ देर बाद सुभाष, आशीष कुमार नाम के एक दोस्त के साथ वापस आया. आशीष ने हाथ में देसी बम लेकर जान से मारने की नीयत से भैयालाल पर हमला कर दिया. भैयालाल किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे और बम कुछ दूरी पर फट गया. इसके बाद दोनों युवकों ने दहशत फैलाने के लिए सरकारी अस्पताल की दीवार पर और मार्केट पर एक-एक बम फेंका, जिसका वीडियो भी सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भैयालाल की तहरीर पर सुभाष और आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में चायल डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर से एक जानकारी मिली कि बमबाजी हुई है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो पीड़ित है उसे चोट नहीं आई है. पीड़ित के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ की शकिबा ने अपनी सहेली का जीवन किया बर्बाद... बॉयफ्रेंड अली से जबरन बनवाए शारीरिक संबंध

    follow whatsapp