18 साल सहते-सहते जब हद पार हुई तो अमरोहा की स्वाति ने पति मुदित की क्रूरता के खिलाफ शुरू कर दी जंग

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की है, जिसे जान पुलिस भी चौंक गई है. हैरानी की बात ये है कि शादी के 18 साल बाद पत्नी सामने आई है और उसने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

UP News

बीएस आर्य

13 Mar 2025 (अपडेटेड: 13 Mar 2025, 02:47 PM)

follow google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की है, जिसे जान पुलिस भी चौंक गई है. हैरानी की बात ये है कि शादी के 18 साल बाद पत्नी सामने आई है और उसने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें...

इंटर कॉलेज संचालक पति पर पत्नी का आरोप है कि शादी के 18 साल होने के बाद भी उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. सास भद्दी-भद्दी गालियां देती है. पत्नी का आरोप है कि सास भी उसके साथ मारपीट करती है. पत्नी का आरोप है कि पति ने इस बार रिवॉल्वर दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. 

इंटर कॉलेज संचालक पति पर गंभीर आरोप

ये पूरा मामला सैदनगली थाना से सामने आया है. यहां रहने वाली स्वाति अग्रवाल ने अपने पति मुदित गुप्ता और सास बीना गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है. स्वाती और मुदित  के 2 बच्चे भी हैं. पति मुदित इंटर कॉलेज का संचालक बताया जा रहा है.

पत्नी स्वाति ने अपनी दर्द भरी दास्तान पुलिस को बताई है. एफआईआर में स्वाती ने बताया है कि उसकी शादी साल 2006 में मुदित गुप्ता से हुई थी. उसका पति मुदित और सास, दोनों ही अलग-अलग इंटर कॉलेज का संचालन करते हैं. शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों पर मारपीट होती थी. पति और सास द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी. शादी के बाद 2 बच्चे भी हुए. फिर भी पति और सास ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया. उसे लगता रहा कि सब सही हो जाएगा और अपने बच्चों के लिए वह पति के साथ ही रही.

‘बेल्ट-डंडे से मारा’

पत्नी स्वाति ने बताया, 7 मार्च की शाम उसका पति मुदित घर आया और आते ही उसे डंडे और बेल्ट से मारने लगा. इसी के साथ गंदी-गंदी गालियां देने लगा. इस दौरान जब उसने पति का विरोध किया तो उसकी सास आ गई और सास ने भी मारपीट की.  इस दौरान पति ने जान से मारने की धमकी दी और घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान उसके शरीर पर कई गुम चोटे आई हैं. उसने पड़ोसियों के यहां जाकर अपनी जान बचाई है. पत्नी स्वाति का ये भी कहना है कि पति मुदित बात-बात पर रिवाल्वर दिखाता रहता है और जान से मारने की धमकी देता रहता है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर सीओ हसनपुर सर्किल दीप कुमार पंत ने बताया, स्वाति अग्रवाल द्वारा थाना सैद नगली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया और अपने पति मुदित गुप्ता और सास बीना गुप्ता के खिलाफ मारपीट, गाली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता फिलहाल मायके वालों के साथ हैं.

    follow whatsapp