UP News: गोरखपुर की शिवानी निषाद की शादी 6 महीने पहले देवरिया के भीम निषाद से हुई. 21 नवंबर के दिन वह अपने मायके यानी गोरखपुर के जंगल रसूलपुर नंबर-2 गांव में आई. 23 नवंबर के दिन उसके चाचा के बेटे की शादी थी. रविवार-सोमवार की रात 2 बजे जयमाला हो गई और इसके बाद शिवानी अपने घर यानी मायके चली गई. जब काफी देर तक शिवानी नहीं दिखी तो उसकी मां उसे देखने के लिए घर गई. मगर यहां भी शिवानी नहीं थी.
ADVERTISEMENT
तभी मां की नजर बाथरूम में पड़ी. बाथरूम खोलकर देखा तो उनकी चीख निकल गई. बाथरूम में खून ही खून पड़ा था और अंदर खून से लथपथ शिवानी का शव था. बताया जा रहा है कि उसके हाथ की उंगली तक कटी हुई थी.
ये भी पढ़ें: प्रीति यादव का कटा सिर अबतक नहीं मिला, भाई और चाचा को पुलिस ने उठाया तो सन्न कर देने वाली वारदात पता चली
गला रेत दिया गया
बता दें कि शिवानी की हत्या गला रेत कर की गई थी. वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई. थोड़ी देर के लिए शादी की रस्मों को रोक दिया गया. मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने जांच की. शिवानी का घर और शादी के मंडप में दूरी 200 मीटर ही थी. ऐसे में साफ है कि जिस समय मंडप में शादी की रस्म चल रही थीं, ठीक उसी समय शिवानी की हत्या की जा रही थी.
बता दे कि शिवानी के पिता राधेश्याम की 10 साल पहले मौत हो चुकी है. 3 बेटियां और एक बेटे में शिवानी बीच की थी. शादी के बाद से ही शिवानी ससुराल में रह रही थी. वह अपने ताऊ के बेटे की शादी के लिए मायके आई थी.
गर्दन से निकल रहा था खून
बताया जा रहा है कि जैसे ही मां ने बाथरूम खोला तो सबसे पहले शिवानी का हाथ दिखाई दिया. इसके बाद शव दिखा. उसकी गर्दन से खून निकल रहा था. माना जा रहा है कि उसने हत्यारे से बचने के लिए संघर्ष भी किया था, जिसमें शायद उसकी उंगली भी कट गई थी.
एसपी ने हत्याकांड को लेकर ये कहा
इस मामले पर (एसपी नार्थ) ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया, सुबह 3 बजे के आस-पास पुलिस को मामले की सूचना मिली. युवती को बुरी तरह से मारा गया है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT









