UP News: राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज के धर्मावतखेड़ा गांव में प्रियांशी रावत अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. 19 साल की प्रियांशी बीएससी की छात्रा थी और उसके पिता की मौत हो चुकी थी. इसी बीच युवती के परिजनों ने बेटी का रिश्ता आलोक के साथ तय कर दिया. प्रियांशी और आलोक की शादी भी होने वाली थी. मगर युवती के परिजनों ने ये रिश्ता तोड़ दिया. उनकी तरफ से कहा गया कि आलोक शराब पीता है. अब ये रिश्ता तोड़ना ही प्रियांशी की जिंदगी के लिए भारी पड़ गया.
ADVERTISEMENT
रेत दिया गया प्रियांशी का गला
आरोप है कि आलोक प्रियांशी से मिलने उसके घर आया. उसने प्रियांशी से मिलने का बहाना बनाया. जैसे ही आलोक ने युवती को देखा, उसने चाकू निकाला और प्रियांशी का गला रेत दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. युवती अपने घर के गेट पर ही 10 मिनट तक तड़पती रही और आखिरकार घर के गेट पर ही उसकी मौत हो गई.
बता दें कि जिस समय ये वारदात हुई, युवती की मां पीजीआई में थी और अपनी ड्यूटी कर रही थीं. आरोप है कि गुस्से में आकर आलोक ने रविवार दोपहर प्रियांशी की हत्या कर दी.
प्रियांशी की बहन ने सब बताया
प्रियांशी की बहन ने बताया, आलोक गुस्से में आया था. बाइक 100 मीटर दूर खड़ी थी. उसने आते ही पूछा कि दीदी कहां हैं. फिर उसने कहा कि उसे प्रियांशी से बात करनी है औऱ ये कहते हुए वह ऊपर चला गया. उसने वहां दीदी प्रियांशी को बुलाया और उनसे शादी की बात करने लगा. मगर दीदी ने शादी के लिए साफ मना कर दिया.
मृतक की छोटी बहन के मुताबिक, जैसे ही आलोक ने दीदी के मुंह से शादी के लिए मना सुना, उसने अचानक जेब में रखा चाकू निकाला और दीदी के गले पर हमला कर दिया. दीदी चीख पड़ी. इसके बाद आलोक नीचे आ गया और वहां से भाग गया.
पुलिस ने बनाई 3 टीमें
बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की. मगर परिवार और आस-पास के लोग जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को रोक लिया. लोगों की मांग थी कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाए.
बता दें कि मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिवार से बात की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और मामले के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया, पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा.
ADVERTISEMENT









