प्रीति यादव का कटा सिर अबतक नहीं मिला, भाई और चाचा को पुलिस ने उठाया तो सन्न कर देने वाली वारदात पता चली
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस को युवती की सिर कटी लाश मिलती है. पास में उसके कपड़े भी बरामद किए जाते हैं. अब इस मामले में पुलिस ने लड़की के भाई और चाचा को पकड़ा है. इसके बाद जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: तारीख 11 नवंबर…बलिया के बकुल्हा रेलवे लाइन के पास लोगों को एक सिर कटी लाश दिखती है. इस हालत में लाश देखकर लोग दहशत में आ जाते हैं. मामले की जानकारी पुलिस को मिलती है तो कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाती है. पुलिस मौके पर ही शव की जांच करती है तो सामने आता है कि शव युवती का है और उसका सिर कटा हुआ है. मौके पर की गई जांच में ही सामने आ जाता है कि ये हत्या का मामला है. युवती की हत्या की गई है. ऐसे में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की थ्योरी पर भी विराम लग जाता है. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है. पोस्टमॉर्टम में सामने आता है कि युवती के साथ रेप की वारदात नहीं हुई थी. हत्यारों ने युवती की हत्या को अंजाम देकर, उसके शव को वहां डाल दिया था.









