बाइक पर जा रहे मुन्ना और अमिताभ यादव संग जो हुआ, देखने वाले खौफ में आए, दोनों के सिर 50 मीटर दूर रोड पर पड़े मिले

UP News: आजमगढ़ के मुन्ना यादव और अमिताभ यादव के साथ जो हुआ, उसने लोगों को डरा दिया. दोनों के सिर सड़क पर कटकर गिर गए. जिसने भी ये देखा, वो खौफ में आ गया.

UP News

राजीव कुमार

• 01:20 PM • 05 Jan 2026

follow google news

UP News: आजमगढ़ के गंभीरपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान संतोष यादव का बेटा मुन्ना यादव और संदीप यादव का बेटा अमिताभ यादव बाइक पर सवार होकर गंभीरपुर थाना स्थित बाजार की तरफ जा रहे थे. मगर यहां दोनों के साथ जो हुआ, जिस तरह से दोनों की मौत हुई, उसने लोगों की चीख निकाल दी और देखने वालों की रूह तक कांप गई.

यह भी पढ़ें...

दोनों के सिर कट गए. सिर धड़ से अलग हो गए और सड़क पर 50 मीटर दूर जाकर गिर पड़े. जिसने भी ये मंजर देखा, वह दहल गया और खौफ में आ गया. पल-भर में ही मुन्ना यादव और संदीप यादव की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मैं हिंदू नहीं सिर्फ यादव…PDA पाठशाला में फिरोजाबाद सपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने हिंदू धर्म पर ये क्या कहा?

क्या हुआ दोनों के साथ?

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक पर सवार थे. तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों का सिर अलग हो गया और दोनों के सिर 50 मीटर दूर जा गिरे.

हादसा होते ही हर कोई खौफ में आ गया. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने अपनी बाइक और गाड़ियों रोक ली. सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था. दोनों के सिर सड़क पर पड़े हुए थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (सीओ सदर) आस्था जायसवाल ने बताया, दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हुई है. ट्रेलर चालक और खलासी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp