संभल में अनियंत्रित होकर पलटा पानी का टैंकर, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, दो घायल

अभिनव माथुर

• 11:51 AM • 20 Dec 2022

Sambhal News Hindi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. आपको बता कि यहां नखासा थाना इलाके में…

UPTAK
follow google news

Sambhal News Hindi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. आपको बता कि यहां नखासा थाना इलाके में एक इंटरनेट कंपनी की फाइबर की लाइन बिछा कर लौट रहे दो मजदूरों की पानी के टैंकर के नीचे दबकर मौत हो गई है. वहीं हादसे में 2 मजदूर घायल हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

दरअसल, सीतापुर जिले के निवासी मजदूरों द्वारा संभल में एक इंटरनेट कंपनी की अंडरग्राउंड फाइबर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. मजदूर काम पूरा करने के बाद ट्रैक्टर के पीछे लगे हुए पानी के टैंकर पर सवार होकर नखासा थाना इलाके के कुरकावली गांव में मैनेजर के घर जा रहे थे. इसी बीच पानी का टैंकर हसनपुर रोड पर हरियाली बाजार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके चलते पानी के टैंकर पर बैठे हुए दो मजदूरों की नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर हादसे में घायल हो गए.

यूपी क्राइम समाचार: हादसे की जानकारी मिलते ही नखासा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से घायलों को अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

मृतकों के साथी मजदूर मिथलेश का कहना है कि हम लोग संभल में लाइन डालकर गांव जा रहे थे. इस बीच पानी का टैंकर पलट गया और 2 लोग मर गए हैं और दो लोगों को चोट लगी है.

संभल: LPG सिलेंडर रूम हीटर जलाना हुआ जानलेवा, पति-पत्नी ने तोड़ा दम, मासूम का हुआ ये हाल

    follow whatsapp
    Main news