Miraculous Dog Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक रोचक मामला सामने आया है. यहां हनुमान मंदिर में एक कुत्ता लगातार कई घंटों से मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आया. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली उस कुत्ते को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हर कोई कुत्ते को मंदिर में परिक्रमा करने का वीडियो फोन में रिकॉर्ड करने लगा जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख अब लोग दूर दूर से यहां पहुंच रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली और मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
ADVERTISEMENT
सुबह 4 बजे से मंदिर की परिक्रमा लगा रहा कुत्ता
नंदपुर गांव के रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार यह कुत्ता बीते दिन सुबह करीब 4 बजे से बिना कुछ खाए हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि कुत्ता बिना थके और बिना रुके बार-बार मूर्ति के चारों ओर घूमता दिखाई दे रहा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु इस गांव में पहुंच रहे हैं और इस नजारे को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहे हैं.
'ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा'
श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा. कई लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे एक रहस्यमयी घटना मान रहे हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि परिक्रमा कर रहे कुत्ते के ऊपर एक कबूतर भी बैठा हुआ था जो कुत्ते के साथ लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा था. लेकिन अचानक उस कबूतर की मौत हो गई. इसके बाद कुत्ते ने परिक्रमा रोक दी और वह रोने भी लगा. इसके बाद कुछ देर बाद कुत्ते ने फिर से अपनी पर परिक्रमा शुरू कर दी.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली और मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.वहीं आला अधिकारियों के भी मौके पर पहुंचने की सूचना बताई जा रही है. पूरा मामला नगीना-बढ़ापुर मार्ग पर स्थित नंदपुर गांव का हैजहां यह प्राचीन मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है. फिलहाल कुत्ते की लगातार परिक्रमा और लोगों की बढ़ती भीड़ ने इस घटना को बिजनौर का सबसे चर्चित विषय बना दिया है. हर कोई इस अनोखे दृश्य को अपनी आंखों से देखने को उत्सुक नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, SSC ऑफिसर के 260 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन
ADVERTISEMENT









