ऑटो की छत पर बना ली चैंबर और ढोने लगे गांजा... चंदौली में पकड़ाए इन देसी नार्कोस के करतब देखिए

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 30 किलो गांजा बरामद किया है.

gang involved in drug smuggling

उदय गुप्ता

• 12:07 PM • 15 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 30 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है.  इस मामले में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स तस्करी का यह तरीका इतना अनोखा था कि पुलिस की टीम भी दंग रह गई. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें...

ऐसे हुआ पुलिस को शक

यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे पर हुई. यहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक ऑटो चालक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगा. पुलिस को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ऑटो का पीछा कर उसे पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस को ऑटो में कोई भी चीज नहीं मिली. लेकिन जब पुलिस ने अच्छे से खोजबीन शुरू की तो उनके चोरी का तरीका देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई. तस्करों ने ऑटो की सीलिंग में एक सीक्रेट चैंबर बना रखा था.इस सीलिंग के अंदर ड्रग्स को छुपाकर रखा था जिससे  जिससे किसी को शक ना हो. ऑटो के सीक्रेट चैंबर से पुलिस ने तकरीबन 30 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹800000 बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था और वाराणसी होते हुए कुशीनगर ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने क्या बताया

डिप्टी एसपी, कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शुरुआत में ऑटो की तलाशी लेने पर कुछ भी नहीं मिला. लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो सभी हैरान रह गए. पुलिस को ऑटो की छत के अंदर लोहे की प्लेटों से बना एक सीक्रेट चैंबर मिला. इस चैंबर को इतने सावधानी से बनाया गया था कि पहली नजर में किसी को भी शक नहीं होता. इसी चैंबर में गांजा के पैकेट छुपाए गए थे.  गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से इस काम में सक्रिय हैं. यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था और वाराणसी होते हुए कुशीनगर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp