उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां असमोली थाना क्षेत्र के वीर सैनिक अब्दुल हमीद हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स बस से आगरा और मथुरा वृंदावन के टूर पर गए थे. लेकिन टूर से वापस लौटते वक्त उनकी बस पर कुछ अंजाम दबंगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके साथ ही कुछ छात्रों से मारपीट भी की गई जिसमें कुछ घायल हुए है. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब इस साजिश का जिम्मेदार छात्रों ने अपने ही एक नजम नाम के स्कूल टीचर पर लगाया. लेकिन छात्रों ने टीचर नजम पर ये आरोप क्यों लगाया ये समझने के लिए आप इस खबर में जान सकते हैं.
ADVERTISEMENT
टीचर और स्टूडेंट के बीच हुआ था झगड़ा
असमोली थाना क्षेत्र के वीर सैनिक अब्दुल हमीद हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं 3 अक्टूबर को आगरा और मथुरा-वृंदावन के टूर पर गए थे.टूर के दौरान वृंदावन में दर्शन के लिए लाइन में लगे एक छात्र योगेश लोधी का सफतनगर गांव निवासी टीचर नजम के साथ विवाद हो गया.हालांकि उस समय उनके बीच का मामला शांत करा दिया गया था. लेकिन टीचर ने छात्र को घर पहुंचकर जवाब देने की धमकी दी थी. टूर पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स से भरी बस जैसे ही संभल के असमोली थाना क्षेत्र के सैंधरी गांव के पास पहुंची वैसे ही कुछ दबंगों ने बस पर हमला कर दिया. इस दौरान दबंग युवकों ने बस को घेरकर पथराव किया और छात्रों से मारपीट की. हमले की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दबंग हमलावर फरार हो गए.
छात्रों ने टीचर पर लगाए ये आरोप
बस सवार छात्रों ने इस पूरे हमले का जिम्मेदार अपने टीचर नजम पर लगाया. छात्रों को शक था कि टीचर ने टूर के दौरान हुए विवाद का बदला लेने के लिए ऐसा किया है. छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो टीचर नजम के फोन से एक व्हाट्सएप चैट मिला जिससे पूरी सच्चाई खुलकर सामने आ गई.
व्हाट्सएप चैट में ये सब लिखा मिला
दबंगों ने लिखा -मैं लड़कों को लेकर अभी सो रहा हूं... जब वहां से चलो तो मैसेज या कॉल कर देना.
टीचर : मैं तुम्हें खबर देता रहूंगा...ओके
दबंग : तुम मुझे कॉल कर देना, कभी नींद में मैसेज का पता ना चले.
टीचर : हां जरूर !
दोनों पक्षों ने किया समझौता
सीओ असमोली कुलदीप सिंह ने बताया कि 'बस पर पत्थर फेके जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे. टीचर के मोबाइल से एक व्हाट्सएप चैट भी मिला है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. विद्यालय के प्रिंसिपल की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी. इस बीच दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. फिलहाल घायल छात्रों का इलाज कराया जा रहा है.
ADVERTISEMENT









