खलील अहमद, फरियाद, रिजवान और अब्दुल सत्तार…इन चारों का 10000000 वाला कांड जान पीलीभीत पुलिस भी चौंकी

UP News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में शामिल 4 अंतरराज्यीय धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

up news

सौरभ पांडेय

• 01:08 PM • 25 Feb 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में शामिल 4 अंतरराज्यीय धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पीलीभीत की बरखेड़ा थाना पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2.90 लाख रुपये की नकली भारतीय करेंसी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं. चारों आरोपी यूपी के शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें...

पकड़े गए आरोपियों में 2 लोग शाहजहांपुर के हैं, जिनका नाम रिजवान और अब्दुल सत्तार है. तो वहीं आरोपी खलील अहमद बदायूं और आरोपी फरियाद बरेली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई की है.

यूट्यूब से सीखकर छाप रहे थे नोट

मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस को इनके बारे में पता चला. फिर पुलिस ने इन सभी को पकड़ा. जांच में सामने आया है कि इन्होंने यूट्यूब के जरिए नोट छापना सीखा. नोट छापकर ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों को दे दिया करते थे.

1 करोड़ के नोट छाप चुके

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए विक्रम दहिया (अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत) ने बताया, नकली नोट छापने वालों का आज भंडाफोड़ हुआ है. सभी पकड़े गए आरोपी जेल जा रहे है. ये लोग अब तक 1 करोड़ नकली नोट छाप चुके हैं.

    follow whatsapp