पति को विदेश भेजने के लिए देवरिया की संध्या राजभर ने सर्राफा व्यापारी के पास रखे थे गहने, वापस मांगने पर उसने फेंक दिया एसिड

देवरिया में संध्या राजभर नाम की एक महिला ने अपने पति संतोष राजभर को विदेश भेजने के लिए अपना गहना सर्राफा व्यवसायी के पास गिरवी रखा था. लेकिन जब पैसा वापस करके जूलरी वापस करने की बात आई तो सर्राफा व्यवसायी ने एसिड अटैक कर दिया.

Deoria News

राम प्रताप सिंह

23 Oct 2025 (अपडेटेड: 23 Oct 2025, 07:12 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एसिड अटैक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां संध्या राजभर नाम की एक महिला ने अपने पति संतोष राजभर को विदेश भेजने के लिए अपना गहना सर्राफा व्यवसायी के पास गिरवी रखा था. लेकिन जब पैसा वापस करके ज्वेलरी वापस करने की बात आई तो व्यवसायी टाल मटोल किया जाने लगा. इस दौरान उनके बीच विवाद बढ़ गया. बढ़ते विवाद के बीच सर्राफा व्यवसायी ने महिला के ऊपर एसिड फेंक दिया. इस हमले में महिला और उसका भाई गंभीर रूप से झुलस गए.फिलहाल पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

यह घटना मईल थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी की दुकान पर हुई. पनिका गांव की रहने वाली संध्या राजभर ने बताया कि उन्होंने लगभग 6 महीने पहले अपने पति संतोष राजभर को विदेश भेजने के लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने अपने मायके के पास के सर्राफा व्यवसायी के यहां सारे गहने बंधक रखकर तीन लाख रुपये लिए थे. संध्या के मुताबिक, उन्होंने दो महीने पहले ही यह पैसा व्यवसायी को लौटा दिया था और अपनी ज्वेलरी वापस करने को कहा था. लेकिन व्यवसायी लगातार गहने वापस करने में टाल-मटोल कर रहा था. इस बीच छठ पर्व पर गहने पहनने की जरूरत होने के कारण गुरुवार को संध्या अपने भाई चंदन राजभर के साथ दोबारा दुकान पर गईं. गहने लौटाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. 

एसिड अटैक और घायलों की स्थिति

आरोप है कि विवाद के दौरान सर्राफा व्यवसायी ने दुकान पर रखा एसिड संध्या और उनके भाई चंदन राजभर पर फेंक दिया. इस हमले में संध्या की पीठ और कपड़े जल गए. जबकि उनके भाई चंदन राजभर की हालत गंभीर बनी हुई है क्योंकि एसिड सीधे उनकी आंख, चेहरे और चेस्ट पर पड़ा था. इस दौरान ज्वेलरी की दुकान पर खड़े दो अन्य लोग भी इस हमले में झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत भागलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. चंदन राजभर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वहां से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

पुलिस कर रही कार्रवाई

पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़ित महिला और घायलों के बयान दर्ज किए हैं. मईल थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर सर्राफा व्यवसायी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के लिए पवन सिंह की पत्नी ज्योति के अकाउंट में नहीं बचे हैं पैसे? सोशल मीडिया पर मांगने लगीं ये मदद

 

    follow whatsapp