पति जेठानी के साथ और जेठ ने किया मेरा रेप... नोएडा में पोस्टेड सिपाही की पुलिसवाली पत्नी पर ऐसे अत्याचार!

पीलीभीत की महिला कांस्टेबल की दर्दनाक कहानी. पति (कांस्टेबल) और ससुराल पक्ष पर दहेज, मारपीट, भ्रूण बदलने का दबाव और जेठ द्वारा तमंचे के बल पर बलात्कार का आरोप. बीसलपुर थाने में FIR दर्ज.

सौरभ पांडेय

12 Dec 2025 (अपडेटेड: 12 Dec 2025, 02:17 PM)

follow google news

'तू मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी.' यही वो शब्द हैं जो नोएडा के सेक्टर 20 थाने में तैनात सिपाही ने अपनी पत्नी से कथित तौर पर कहे हैं. कॉन्स्टेबल की पत्नी यूपी पुलिस में महिला सिपाही है. वह पीलीभीत के बीसलपुर थाने में पोस्टेड है. महिला सिपाही जिस दर्द से गुजर रही है उसकी पूरी कहानी उसने FIR दर्ज कर बता दी है. बहुत उम्मीद के साथ महिला सिपाही के पिता ने उसकी शादी यूपी पुलिस के जवान से कराई थी. हैसियत से ज्यादा जाकर पिता ने शादी के लिए 50 लाख रुपये तक खर्च कर दिए थे. पर उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी दरिंदों के बीच फंस जाएगी. ससुराल में उसका दम घुटेगा. मार पिटाई बेटी के लिए आम बात हो जाएगी. उसे सैनिटाइजर पिला दिया जाएगा. उन्हें क्या पता था कि बेटी का जेठ ही उसके साथ अश्लील हरकत कर देगा. ससुर अपनी बहू को 'बेटे होने वाली दवाई' खिलाने का दबाव बनाएगा. दामाद, जेठानी के साथ अवैध संबंध बनाएगा. रोज उनकी बेटी से स्कॉर्पियो कार की मांग की जाएगी. खैर सभी आरोपियों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज हो गया है. पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कह दी है. 

यह भी पढ़ें...

26 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी यह कहानी 

26 जनवरी 2023 यही वो डेट है जिस दिन मेरठ के रहने वाले कॉन्स्टेबल और महिला सिपाही की शादी धूमधाम से हुई थी. महिला सिपाही के मायके वालों ने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए. दहेज में एक ब्रेजा कार, सोने-चांदी के जेवरात और महंगे कपड़े और तमाम गिफ्ट्स भी दिए. लेकिन इस खुशहाल दिखने वाले घर पर शादी के महज दो दिन बाद ही अतरिक्त दहेज का साया पड़ गया. महिला सिपाही के ससुराल वाले दिए गए सामान को 'कम और घटिया किस्म' का बताने लगे. उन्होंने फौरन एक और स्कार्पियो कार की मांग कर डाली. 

ससुराल वालों ने स्कॉर्पियो की मांग करते हुए कहा, "हमें तो दो-दो कार दहेज में देने के कई रिश्ते आ रहे थे. तूने दूसरी कार स्कार्पियो न लाकर समाज में हमारा स्टेटस नीचा कर दिया है. अगर इस घर में रहना है तो हमें एक कार ओर स्कार्पियों कार दहेज में लाकर दे." 

बेबस महिला सिपाही असमर्थता जताती रही. स्कॉर्पियो कार की मांग पूरी न होती देख पति, सास कुन्ती देवी और ससुर राजेश्वर प्रसाद शर्मा सहित अन्य ससुराल वालों ने महिला सिपाही संग बदतमीजी की. यालियां देते हुए उसकी पिटाई तक की गई. उसकी जिंदगी खत्म कर देने की भी धमकी दी गई. 

पति और ससुर ने कही भ्रूण परिवर्तन वाली दवा खाने की बात 

यह क्रूरता तब और बढ़ गई जब महिला सिपाही गर्भवती हुई. 13 जुलाई 2023 की तारीख महिला सिपाही के जीवन में हमेशा एक काले धब्बे की तरह दर्ज हो गई. उस दिन पति और ससुर ने उसपर भ्रूण परिवर्तन (लड़का होने की दवा) खाने का दबाव बनाया. जब पीड़िता ने मना किया तो उनके ससुर और पति पीलीभीत आकर उसे जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे. उनका दबाव था कि महिला अपनी पूरी सैलरी दे दे ताकि वे सास कुन्ती देवी के नाम एक प्लॉट खरीद सकें. गर्भावस्था में हुई इस निर्मम मारपीट का नतीजा यह हुआ कि 30 जनवरी 2024 को जन्मे उसके बेटे को आज भी दौरे पड़ते हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है. इतना ही नहीं जन्म के बाद जब नामकरण का समय आया तो इन्हीं क्रूर ससुराल वालों ने 'छूछक' के नाम पर 5 लाख रुपये की और मांग की.  विरोध करने पर फिर मारपीट हुई और पीड़िता को कमरे में बंद कर दिया गया. 

जेठ ने किया महिला सिपाही का रेप?

इतना कुछ सहने के बाद महिला सिपाही का दर्द तब असहनीय हो गया जब उसे सबसे बड़ा विश्वासघात मिला. 5 सितंबर 2024 की रात करीब 8 बजे उसने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे ही भला-बुरा कहा. मारपीट की. उसे जान से मारने की नियत से जबरन सेनेटाईजर पिला दिया. हालत बिगड़ने पर पीड़िता को मेरठ के अस्पताल में 3 दिन भर्ती रहना पड़ा. मगर सबसे भयानक हादसा होना अभी बाकी था.  महिला सिपाही के जेठ उसपर गंदी नजर रखने लगा. 5 अक्टूबर 2025 को जेठ ने उसे तमंचे के बल पर मजबूर कर जबरदस्ती रेप किया. इसके संबंध में पहले से ही मेरठ के खरखौदा थाने में एक मुकदमा दर्ज है. 

महिला सिपाही अपने पति को 'शातिर किस्म का व्यक्ति' बताती है. पीड़िता कहती है कि पति झूठे आधार पर उसे तलाक देने की कोशिश कर रहा है. पति धमकी दे रहा है कि महिला सिपाही उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. टूटे मन से महिला सिपाही ने बीसलपुर थाने में केस दर्ज करा दिया है. उपनिरीक्षक अतुल चौधरी को मामले की जांच सौंपी गई है. 

हमने महिला सिपाही के आरोपों पर पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव से बात की. उन्होंने हमसे बातचीत में कहा कि इस मामले में वह जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी सिपाही या उसके परिवार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
 

ये भी पढ़ें:झांसी की मोनिका ससुराल में मर गई और होने लगा अंतिम संस्कार तभी 4 साल के बेटे ने खोला पापा और बुआ का राज!

    follow whatsapp