Firozabad News: करीब 6 महीने पहले फिरोजाबाद में 10वीं के छात्र ने एक लड़की को डीजे पर डांस करते देखा. लड़की आठवीं की छात्रा थी. लड़की को डांस करते देख लड़के का दिल उसपर आ गया. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में कब बदली दोनों को पता नहीं चला. वे रोजाना कॉल पर बात करने लगे और उनकी मुलाकातें भी होने लगीं. इस बीच लड़के ने लड़की के आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींच लिए. कहानी यहीं से पूरी पलट जाती है. इसके बाद शातिर दिमाग लड़के ने जो कांड किया वो आपको हिला कर रख देगा.
ADVERTISEMENT
अतरंग फोटो दिखा करने लगा था ब्लैकमेल
लड़के ने इन्हीं फोटो को दिखाकर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. लड़की डर गई. लड़की को डरता देख लड़के ने साजिश रच डाली. उसने लड़की से कहा कि 'जाओ अपने घर में चोरी कर लाओ.' लड़की ने शुरू में इस बात का विरोध किया लेकिन लड़के ने आपत्तिजनक स्थिति वाले फोटो का हवाला देकर उसे डराया और धमकाया. डर की वजह से लड़की ने अपनी मां के 1 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा के सोने के जेवर चोरी करके लड़के को दे दिए.
ऐसे खुली पोल
गहने चोरी हो जाने के बाद जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने लड़की से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर भेद खुला कि चोरी हुए गहने लड़की ने ले जाकर एक लड़के को दे दिए हैं. केस दर्ज होते ही आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से गहने भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने दी ये सलाह, जरूर करें इसे फॉलो
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद का कहना है कि आरोपी लड़के से पूछताछ की जा रही है लेकिन परिजनों और अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वह अपने बच्चों की मोबाइल पर की जा रही हरकतों और उनके दोस्तों पर सख्ती से निगाह रखें.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने तोड़ा रिश्ता तो लखनऊ के आकाश ने पिस्टल खोंस निकाली स्कॉर्पियो और पहुंच गया उसके घर, फिर चली गोली
ADVERTISEMENT









