Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से ऑनर किलिंग का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. बागपत से सामने आई ये प्रेम कहानी आपका दिल झकझोर कर रख देगी. समाज की सोच और झूठी इज़्जत के नाम पर एक और प्रेम कहानी ने अपना दम तोड़ दिया है. आपको बता दें कि सानिया और सागर एक दूसरे से प्यार करते थे. सानिया एक मुस्लिम परिवार से थी और सागर दलित समुदाय से था. दोनों के बीच का ये रिश्ता उनकी मौत की वजह बन गया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरी कहानी?
घटना बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव की है. सानिया मुस्लिम समुदाय से थी और गांव के एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती थी. जबकि सागर एक दलित और गरीब मजदूर का बेटा था. सागर हिमाचल प्रदेश में एक ईंट भट्ठे पर काम करता था. जब सागर त्योहार पर गांव लौटा तो दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया. धीरे धीरे वक्त के साथ इनका यह रिश्ता प्यार में बदल गया. लेकिन समाज, मजहब और जाति की जंजीरों में जकड़े लोग इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर सके.
भागने की कोशिश में पकड़े गए
जानकारी के अनुसार, दोनों ने कई बार परिवार से छिपकर मिलने और एक साथ भागने की कोशिश की. आख़िरी बार जब वे गांव से भागे तो परिजनों ने उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया. इसके बाद सागर को बुरी तरह पीटा गया और अधमरी हालत में कहीं फेंक दिया गया. जबकि सानिया को घर ले जाकर पहले मारा गया और फिर तकिया मुंह पर रखकर दम घोंट दिया गया.
हत्या छिपाने की हुई कोशिश
बता दें कि सानिया की हत्या के बाद उसका शव चुपचाप गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया. गांव मुस्लिम बहुल होने के कारण दो दिन तक किसी ने कोई सवाल तक नहीं उठाया और मामले को पूरी तरह से दबाने की कोशिश की गई.
पिता की गुहार से खुला राज
इस दौरान सागर की कोई खबर न होने पर उसके पिता ने पता लगाना शुरू किया. इसके बाद पिता ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और आशंका जताई कि उसकी जान को खतरा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में जो खुलासे हुए, उन्होंने सबको चौंका दिया.
पूछताछ में खुला हत्याकांड का राज
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्धों से की गई पूछताछ में पूरे हत्याकांड की परतें खुलने लगीं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सानिया की हत्या की बात कबूल कर सनसनी फैला दी. कबूलनामे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सानिया की कब्र को खुदवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर सागर अब भी लापता है और उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है जिससे मामले को लेकर चिंता और गहरा गई है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर आपत्तिजनक पोस्ट करना मुरादाबाद के इन्फ्लुएंसर आमिर को पड़ा भारी, अब पछता रहा
ADVERTISEMENT
