गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज में सीताराम उपाध्याय की मौत, BJP नेताओं को थाने में पीटने का ये पूरा मामला जानिए

गाजीपुर में अपनी मांगों को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं पर अचानक फायर मोड में आए पुलिसकर्मियों ने बरबर तरीके से लाठीचार्ज किया है.

Ghazipur News

अभी बाराबंकी में ABVP पर हुए लाठीचार्ज की आंच धीमी भी नहीं हुई थी कि गाजीपुर में रात के अंधेरे में बीजेपी नेताओं पर ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. अपनी मांगों को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं पर अचानक फायर मोड में आए पुलिसकर्मियों ने बरबर तरीके से लाठीचार्ज किया है. आरोप हैं कि ये लाठीचार्ज इतना घातक था कि गंभीर रूप से घायल एक शख्स की मौत हो गई. क्यों हुआ ये लाठीचार्ज और किस मांग को लेकर धरने पर बैठे थे बीजेपी नेता? आपको पूरी खबर बताएंगे. पर उससे पहले लाठीचार्ज का वायरल वीडियो यहां नीचे देखिए. 

यह भी पढ़ें...

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के बीजेपी नेता पीयूष राय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस कथित लाठीचार्ज की वीडियो शेयर किए हैं. 

अब पूरा मामला जानिए

दरअसल, गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के खंभे को लेकर विवाद चल रहा था. ओंकार राय अपने ट्यूबवेल पर कनेक्शन के लिए अरविंद राय के खेत से बिजली का पोल ले जा रहे थे, जिसका अरविंद राय विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि वे अपने खेत से पोल लेकर जा सकते हैं लेकिन ओंकार राय ऐसा नहीं कर रहे थे. अरविंद राय के समर्थन में शेरपुर गांव निवासी भाजपा नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा समेत 20 समर्थकों के साथ नोनहरा  थाने पर पहुंच गए और पुलिस से बात करना चाहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो वे लोग धरने पर बैठ गए. आरोप है कि पुलिस ने देर रात बिजली बंद कर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को थाने पर बैठाया और बाद में सभी को छोड़ दिया. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थाने पर दोनों पक्षों की पंचायत काफी देर तक चली, लेकिन उसके बाद बात नहीं बनी और आरोप है कि थानाध्यक्ष ने सबको गाड़ी से जाने को कह दिया. इस पर ये लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद लाठीचार्ज हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल लाठीचार्ज में घायल सीताराम उपाध्याय की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और मुआवजे की मांग की है. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वहीं, बीजेपी की पूर्व विधायक अलका राय के बेटे और बीजेपी नेता पीयूष राय ने पुलिस अधिकारियों से बात कर एक्स हैंडल पर इस मामले की जानकारी पोस्ट की है. 

इस पूरे मामले पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है. 

    follow whatsapp