उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 12 साल पहले लव मैरिज कर अपना घर बसाने वाली एक महिला अचानक अपने पति को छोड़कर नए प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला की पूरी फरारी CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी न केवल उसके साथ बेवफाई कर चली गई, बल्कि घर के जेवरात और नकदी भी साथ ले गई. इस घटना ने महरौनी कोतवाली क्षेत्र में सनसनी मचा दी है और मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
बलराम नामदेव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2013 में सपना नामक महिला से उसका प्रेम विवाह हुआ था. शुरुआत में उनका वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था. बलराम नामदेव का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी का मोहल्ले के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध बन गया था.
बलराम ने बताया कि पत्नी लगातार मोबाइल पर घंटों बात करती थी, जिससे उसे उस पर शक हुआ. शक यकीन में बदलने के बाद उसने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया, जिस पर नाराज होकर सपना ने बलराम साथ मारपीट भी की. इसके बाद सपना अचानक घर से फरार हो गई. पति ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में CCTV फुटेज में सपना अपने प्रेमी के साथ भागती हुई नजर आई.
CCTV में कैद हुई फरारी
घटना का CCTV फुटेज महरौनी कोतवाली क्षेत्र के मार्ग का है. बता दें कि बलराम ने महरौनी कोतवाली क्षेत्र में ही अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित पति का ये भी आरोप है कि सपना अपने साथ जेवरात और नकदी भी ले कर भाग गई है.
बलराम नामदेव पुलिस से अनुरोध किया है कि पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा बलराम ने तलाक की प्रक्रिया भी शुरू करने की इच्छा जताई है.
क्षेत्र में चर्चा का विषय
लव मैरिज के बावजूद पत्नी का अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएँ पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों पर गहरा असर डालती हैं.
यह भी पढ़ें: रात के समय मस्जिदों में पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस और लाउडस्पीकर को लेकर ले लिया तगड़ा एक्शन, यहां हुआ क्या?
ADVERTISEMENT









