पत्नी के साथ जा रहे संभल SDM विकास चंद्र की कार उत्तराखंड में डिवाइडर से टकराई, दोनों की हालत गंभीर

उत्तराखंड के एनएच-309 पर पीरूमदारा में एक भीषण हादसे में यूपी के संभल के एसडीएम विकास चंद्र और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में लगातार हादसे हो रहे हैं.

यूपी तक

• 07:08 PM • 07 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के एक एसडीएम और उनकी पत्नी कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा उत्तराखंड के एनएच 309 पर पीरूमदारा में हुआ.  पुलिस ने बताया है कि हादसा शनिवार रात को हुआ. यूपी के संभल एसडीएम विकास चंद्र कार खुद ड्राइव कर रहे थे. उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराई और कई पलटी खा गई. कार में उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि SDM कार पर नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. 

यह भी पढ़ें...

घायल दंपति को पहले पीरूमदारा के अस्पताल में ले जाया गया. पर दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पहले काशीपुर फिर यूपी के मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक पीरूमदारा में राजमार्ग पर लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं. एक महीने के अंदर ही करीब 10 एक्सिडेंट हो चुके हैं. 

लोगों के मुताबिक एनएच के डिवाइडर खराब हैं. इसके अलावा रिफ्लेक्टिव साइन भी नहीं दिखता है. ऐसे में खराब रोशनी की स्थिति में अकसर यहां एक्सिडेंट हो रहे हैं. अधिकारियों को लगातार इस स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में नजर आ रहे यूपी के मृदुल तिवारी हैं करोड़ों के मालिक, जानिए इनकी कहानी

    follow whatsapp